बैजबॉल की भारत में बन जाएगी बत्ती, वॉन ने इंग्लैंड को चेताया

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (16:48 IST)
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के खतरनाक स्पिन आक्रमण के सामने ‘बैजबॉल’ शैली पूरी तरह से नाकाम साबित हो सकती है। इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के उपनाम ‘BAZ’ के आधार पर टीम के आक्रामक तेवरों को ‘बैजबॉल’ नाम दिया गया है। पिछले डेढ साल में क्रिकेट जगत में इसके चर्चे है और इंग्लैंड ने पिछले 18 में से 13 टेस्ट जीते हैं।

वॉन ने फॉक्सस्पोर्टस डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘दुनिया में सबसे ज्यादा कठिन भारत में खेलना है। एशेज में नाथन लियोन ने भी आपको परेशान किया था और आस्ट्रेलिया ने 2 . 0 से बढत बना ली थी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘लॉडर्स में पहली पारी में कुछ ओवरों में ही नाथन ने वह कमाल किया था। वह अकेला स्पिनर था और एजबस्टन में उसने पांच विकेट लिये थे। ’’

इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के तहत भारत में पांच टेस्ट खेलेगी और पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगा। वॉन ने कहा ,‘‘ भारत की स्पिन लेती विकेट पर अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल मिलकर बैजबॉल को नेस्तनाबूद कर देंगे। भारत में जीतना बहुत कठिन होगा । इंग्लैंड में एक अकेले स्पिनर नाथन लियोन ने हालत खराब कर दी थी तो भारत के पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं।’’इंग्लैंड की टीम हैदराबाद के बाद विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में टेस्ट खेलेगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख