बीसीसीआई ने लगाई थी खिलाड़ी को फटकार...

Webdunia
शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (00:09 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले की जांच कर रही न्यायमूर्ति मुगदल समिति के निष्कर्षों को खारिज करते हुए कहा कि उसने खिलाड़ी को फटकार लगाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कदाचार के मामले में एक खिलाड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
शीर्ष क्रिकेट निकाय की ओर से दायर हलफनामे में कहा गया है कि रिपोर्ट का विश्लेषण करने के लिए 18 नवंबर को बीसीसीआई कार्य समिति की बैठक हुई थी और यह समझा गया है कि यह घटना एक विदेश दौरे की है जिसमें रंजीत बिस्वाल टीम मैनेजर थे।
 
हलफनामे में कहा गया है कि बैठक में बिस्वाल ने बताया कि घटना व्यक्ति 3 (खिलाड़ी) द्वारा खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन (प्लेयर्स कोड ऑफ कंडक्ट) की है और इस संबंध में बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष शशांक मनोहर को सूचित कर दिया गया था।
 
बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ी द्वारा किए गए उल्लंघन की प्रकृति मामूली थी और खिलाड़ी को मौखिक रूप से फटकार लगाई गई थी। बीसीसीआई के हलफनामे के साथ बिस्वाल ने पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताते हुए दूसरा हलफनामा भी दायर किया।
 
पूरी रिपोर्ट में खिलाड़ी का नाम नहीं लिया गया है। मुदगल समिति ने अपनी रिपोर्ट 17 नवंबर को सौंपी जिसमें कहा गया है कि एन श्रीनिवासन तथा बीसीसीआई के चार अन्य अधिकारियों को खिलाड़ी द्वारा खिलाड़ियों की आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की जानकारी थी लेकिन उनमें से किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल