शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं : BCCI सूत्र

Webdunia
सोमवार, 3 अगस्त 2015 (23:55 IST)
नई दिल्ली। वर्तमान और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को तत्काल ‘हितों के टकराव’ शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें भविष्य में ऐसा करना पड़ सकता है। बीसीसीआई के उच्च पदस्थ सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। 
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई सदस्यों का जिस तरह से यह घोषणा करने के लिए कहा गया है कि अपने संबंधित क्रिकेट संघों के पदों पर रहते हुए उनका ‘हितों का टकराव’ नहीं है उसी तरह से वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाएगा। 
 
लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि अभी वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को इस तरह की घोषणा करने के लिए कहने का कोई विचार नहीं है। लोढ़ा समिति के फैसले का अध्ययन करने के लिए गठित किए गए बीसीसीआई कार्य समूह के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, अभी तक किसी खिलाड़ी को हितों के टकराव संबंधी शपथ पत्र नहीं भेजा गया है। इसे अभी केवल राज्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को मेल किया गया है। इसके बाद इसे विभिन्न समितियों को भेजा जाएगा।  
 
उन्होंने कहा, धीरे धीरे हम सभी को इसके तहत लेकर आएंगे लेकिन यह लंबी प्रक्रिया है। अभी किसी खिलाड़ी या पूर्व खिलाड़ी को कोई दस्तावेज नहीं भेजा गया है। खिलाड़ियों को इसके अंतर्गत लाने में अभी कुछ समय लगेगा। उन्होंने हालांकि इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। 
 
उन्होंने कहा, मुझे किसी करार पर हस्ताक्षर करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन अभी इस विषय पर अधिक स्पष्टता की जरूरत है। मैं अभी स्टार का कमेंटेटर हूं बीसीसीआई का नहीं। यह अलग चीजें है। मैं बीसीसीआई का अनुबंधित कमेंटेटर नहीं हूं। मुझे कैब सचिव होने के कारण अधिसूचना मिली है।  
 
पिछले महीने खेल की छवि को साफ सुथरी बनाने की कवायद के तहत बीसीसीआई ने अपने सभी सदस्यों को शपथ पत्र पर यह घोषित करने के लिए कहा कि अपने क्रिकेट संघों के पदाधिकारी रहते हुए उनका हितों का टकराव नहीं है। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार