BCCI ने मांगी पाक श्रृंखला पर सरकार से स्वीकृति

Webdunia
बुधवार, 25 नवंबर 2015 (23:46 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने दिसंबर में श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खेलने के लिए केंद्र सरकार से आधिकारिक तौर पर स्वीकृति मांगी है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी पुष्टि की।
अब गेंद भारत और पाकिस्तान की सरकारों के पाले में है क्योंकि बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों को अपनी सरकारों से अगले महीने होने वाली श्रृंखला के लिए स्वीकृति का इंतजार है।
 
ठाकुर ने कहा, कल मैंने विदेश मंत्रालय को पत्र खिलकर श्रीलंका में पाकिस्तान से श्रृंखला खेलने की स्वीकृति मांगी है। उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करार के अनुसार पाकिस्तान में हालात उपयुक्त नहीं होने पर दोनों टीमों को यूएई या किसी अन्य तटस्थ स्थान पर खेलना था। 
 
यह पाकिस्तान पर निर्भर है कि वे कहां खेलना चाहते हैं। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चर्चा के बाद दोनों देशों ने श्रीलंका में खेलने का फैसला किया है। पीसीबी को भी सरकार से स्वीकृति का इंतजार है और उसके प्रमुख शहरयार खान को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जल्द फैसला करेंगे।
 
शहरयार ने कहा, यह सरकार के हाथ में है। निजी तौर पर मुझे नहीं पता कि स्वीकृति देने में कितना समय लगेगा। फिलहाल प्रधानमंत्री यात्रा पर हैं इसलिए वह वापस आने पर फैसला करेंगे। हमें इंतजार करना होगा। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया