अयोग्य अधिकारियों के पहुंचने पर रद्द हुई बीसीसीआई की बैठक

Webdunia
रविवार, 9 अप्रैल 2017 (14:49 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार यहां आयोजित की गई विशेष आम बैठक में एन. श्रीनिवासन, निरंजन शाह सहित कुछ अन्य अयोग्य पदाधिकारियों के पहुंचने के कारण बैठक को रद्द करना पड़ा।
 
बीसीसीआई की यहां विशेष आम बैठक आयोजित की गई थी लेकिन फिर बोर्ड ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। बोर्ड ने कहा है कि वह सर्वोच्च अदालत के निर्देशों का इंतजार करेगा ताकि यह साफ हो सके कि क्या भारतीय बोर्ड या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठकों में कोई भी अयोग्य करार दिया गया पदाधिकारी हिस्सा ले सकता है या नहीं।
 
बोर्ड का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इस मामले में बैठक से 2 दिन पूर्व भी अदालत से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की थी, वहीं सीओए ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को रविवार होने वाली बैठक से पूर्व भी यह हिदायत दी थी कि केवल योग्य पदाधिकारी ही बैठक का हिस्सा बनें।
 
हालांकि कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना की अगुवाई में हो रही बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव निरंजन शाह और केरल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष टीसी मैथ्यू पहुंच गए जिन्हें बोर्ड में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद अयोग्य पदाधिकारी करार दिया जा चुका है। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख