अनुष्का पर बवाल, बीसीसीआई ने किया बचाव

Webdunia
शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (17:32 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक तस्वीर में अनुष्का शर्मा के साथ होने पर पैदा हुए बवाल के बाद अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि इस मामले में किसी तरह के प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है।
 
 
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और वहां लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त में राष्ट्रीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सहित पूरी टीम को आमंत्रित किया गया था। हालांकि विवाद तब पैदा हो गया जब टीम इंडिया की आधिकारिक तस्वीर में कप्तान विराट के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की मौजूदगी दिखी। 
 
इस मामले ने इसलिए अधिक तूल पकड़ा क्योंकि बीसीसीआई ने हाल ही में तीसरे टेस्ट के अंत तक सभी खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ में दौरा करने की अनुमति नहीं दी थी। बीसीसीआई ने ही इस तस्वीर को आधिकारिक ट्वीटर पर पोस्ट किया था। लेकिन सोशल साइट पर इसकी लोगों ने जमकर आलोचना की जिसके बाद बोर्ड को अपना स्पष्टीकरण देना पड़ा है। 
 
बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि अनुष्का की उच्चायुक्त में मौजूदगी ने किसी तरह के प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ा है क्योंकि उच्चायुक्त ही खिलाड़ियों के रिश्तेदारों को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा, यह आम बात है कि जब भी खिलाड़ी दौरे पर जाते हैं तो उच्चायोग उन्हें और उनके साथ आए रिश्तेदारों को आमंत्रित करता है। यह फिर व्यक्तिगत निर्णय होता है कि कौन वहां जा रहा है।
 
इसमें कोई प्रोटोकॉल नहीं टूटा, उन्होंने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त और उनकी पत्नी ने पूरी टीम को रिसेप्शन में आमंत्रित किया था और अनुष्का इसीलिए वहां पहुंची थीं। 
 
बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स किसी दौरे के शुरुआती 14 दिनों तक ही अपने साथियों के साथ रह सकती हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख