बीसीसीआई ने आईसीसी को दिए 2 करोड़ रुपए

Webdunia
बुधवार, 16 दिसंबर 2015 (17:24 IST)
मुंबई। बीसीसीआई ने इस साल के शुरू में विश्व कप के दौरान 'अतिरिक्त टीम सदस्यों' को भारतीय टीम में रखने के लिए विभिन्न तरह के खर्चों के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लगभग 2.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया। 
मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान अतिरिक्त सदस्यों में शामिल थे। आईसीसी के नियमों के अनुसार, विश्व कप टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के तौर पर केवल 15 सदस्यों को ही टीम में रहने की अनुमति दी जाती है। 
 
उस समय की समाचार रिपोर्टों के अनुसार, भारत ने विश्व कप से पहले खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला के समापन पर तेज गेंदबाज कुलकर्णी को टीम प्रबंधन के सदस्य के रूप में टीम से जोड़े रखा था। 
 
बोर्ड की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार, 3,70,111.96 डॉलर की राशि को 65.791 रुपए प्रति डॉलर की दर से रुपए में बदला गया जो 2,43,500,36 रुपए होती है। 
 
आईसीसी विश्व कप 2015 के दौरान अतिरिक्त टीम सदस्य के हवाई खर्चे, ठहरने और तरह के खर्चों के लिए इतनी धनराशि का भुगतान आईसीसी को किया गया। यह जानकारी बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 लाख रुपए से अधिक भुगतान के उप शीर्षक के साथ दी गई है। 
 
बीसीसीआई ने इसके अलावा आईपीएल 2015 में एसीएसयू की सेवाओं के लिए आईसीसी को 3,80,000 डॉलर यानि 2,49,56,500 रुपए का भुगतान किया। बोर्ड ने इसके अलावा बुनियादी ढांचे में सब्सिडी की प्रतिपूर्ति के तहत महाराष्ट्र क्रिकेट संघ को 11.20 करोड़ रुपए और कर्नाटक क्रिकेट संघ को 67 लाख रुपए का भुगतान किया।
 
इसी के तहत इतनी ही धनराशि आंध्र क्रिकेट संघ को जबकि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ में से प्रत्येक को छह करोड़ 75 लाख रुपए का भुगतान किया गया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को मीडिया अधिकारों से होने वाली कमाई से दो करोड़ 81 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान किया। 
 
संन्यास ले चुके क्रिकेटर जहीर खान को आईपीएल 2014 में पारिश्रमिक में हुए नुकसान के लिए 81.12 लाख रुपए का भुगतान किया गया। वर्तमान क्रिकेटरों हरभजन सिंह, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और रोहित शर्मा को मैच फीस और रिटेनर शुल्क का भुगतान किया गया। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को जुलाई से सितंबर 2015 तक के लिए लगभग 89 लाख रुपए कमेंट्री शुल्क के रूप में भुगतान किया गया। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया