पहलगाम हमले के बाद BCCI का बाउंसर, ICC को लेटर लिखा और कर डाली पाकिस्तान के खिलाफ यह मांग

कृति शर्मा
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (16:28 IST)
Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं, इसी के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी अब एक्शन में आ गया है, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) को लेटर लिखा है और कहा है कि वे पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहता, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ICC इवेंट्स में पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में नहीं रहना चाहता। दोनों देश की क्रिकेट टीम हालही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मिली थी, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से हराया था।

ICC टूर्नामेंट की बात करें तो इसी साल महिला वर्ल्ड कप (Women's World Cup) 26 सितंबर से 2 नवंबर तक होना है और इसकी मेजबानी भारत के पास ही है, 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने भी क्वालीफाई किया है, हालांकि दोनों टीमों के बीच मैच कहां होगा इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।


<

 BCCI BOYCOTTS PAKISTAN. 

- There's speculation that the BCCI has written a letter to the ICC to not club India and Pakistan in the same group at the ICC events. (Cricbuzz). pic.twitter.com/BBfG4gWear

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2025 >
वहीं, पुरुषों के क्रिकेट की बात करें तो एशिया कप की मेजबानी भी भारत के पास ही है और हो सकता है कि भारत पाकिस्तान के बीच मैच चैंपियंस ट्रॉफी की तरह दुबई में हो। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था जहां दोनों टीमें एक दूसरे से 2 बार टकराईं थी, एक बार लीग स्टेज में और एक बार सुपर फोर में। दूसरा मैच बारिश को भेंट चढ़ गया था, फाइनल में इंडिया ने श्रीलंका को हराकर कप अपने नाम किया था। 
 


 
बंद करो पाकिस्तान से क्रिकेट
भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने पहलगाम में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के खेल संबंध खत्म हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा था "यही कारण है कि मैं कहता हूँ - आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलें। अभी नहीं। कभी नहीं। जब BCCI या सरकार ने भारत को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने से मना कर दिया, तो कुछ लोगों ने यह कहने की हिम्मत की, 'ओह, लेकिन खेल को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।' सच में? क्योंकि जहाँ तक मेरा मानना ​​है, निर्दोष भारतीयों की हत्या करना उनका राष्ट्रीय खेल लगता है। और अगर वे इसी तरह खेलते हैं - तो समय आ गया है कि हम उस भाषा में जवाब दें जो वे वास्तव में समझते हैं। बल्ले और गेंद से नहीं। लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ। गरिमा के साथ। Zero Tolerance के साथ,"

ALSO READ: पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर पहलगाम हमले को लेकर भड़का, लगाई शहबाज शरीफ को लताड़, कहा शर्म करो



आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 से कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला (Bilateral Series) नहीं खेली गई है। दोनों मल्टी नेशनल इवेंट्स में ही एक दूसरे के सामने होते हैं। भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2008 में किया था जबकि पाकिस्तान की टीम आखिरी बार इंडिया 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने आई थी। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का मेजबान पाकिस्तान था जिसने भारत को बुलाने के लिए अंत तक पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को भेजने से साफ इंकार कर दिया था, उसके बाद भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले।  

ALSO READ: पाकिस्तानी खिलाड़ी को न्योता भेजने के लिए नीरज चोपड़ा की ईमानदारी पर उठे सवाल, बयां किया दर्द

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख