बीसीसीआई के मीडिया अधिकार... 4442 करोड़ और जारी

Webdunia
मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (21:10 IST)
मुंबई। दुनिया के सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2018 से 2023 तक के नए प्रसारण चरण की ई-नीलामी प्रक्रिया में सबसे अधिक बोली 4442 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है और इसका अंतिम फैसला बुधवार को होगा।


बीसीसीआई भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेच रहा है और मीडिया अधिकार पाने की होड़ में तीन कंपनियां स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार दोपहर दो बजे शुरू हुई और नीलामी शाम निर्धारित छह बजे तक चली। ऑनलाइन नीलामी बुधवार को सुबह 11 बजे से फिर शुरू होगी। वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए सबसे ज्यादा बोली 4442 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है।

जीसीआर में भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टेलीविज़न और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। नीलामी शुरू होने के बाद से बीसीसीआई ने बोली के बारे में लगातार ट्वीट किए। शुरुआत 4176 करोड़ रुपए से हुई और फिर बढ़ते-बढ़ते 4201.20 करोड़, 4244 करोड़, 4303 करोड़, 4328.25 करोड़ और 4442 करोड़ रुपये पहुंच गई।

हर बोली के बाद प्रतिभागियों को बोली बढ़ने के लिए एक घंटा मिलता था। नीलामी शाम छह बजे के निर्धारित समय पर पूरी नहीं हो पाई और अब यह दूसरे दिन उसी स्थिति से जारी की जाएगी, जहां यह आज समाप्त हुई। भारतीय बोर्ड का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी इस प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि बीसीसीआई में लोढा समिति की सिफारिशों में मीडिया अधिकारों की ई-नीलामी भी एक सिफारिश थी। सर्वोच्‍च अदालत द्वारा गठित सीओए फिलहाल बीसीसीआई का संचालन कर रही है और उसकी सिफारिश के बाद ही मीडिया अधिकारों को बेचने के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया अपनाई गई है, ताकि इसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे।

मीडिया अधिकार के लिए इस बार छह वैश्विक कंपनियां होड़ में थीं, जिसमें स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गुगल, रिलायंस जियो और यप टीवी शामिल थीं, जो अब घटकर तीन कंपनियों स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी में सिमटकर रह गई हैं।

मीडिया अधिकारों में पहला वर्ग वर्ल्ड डिजीटल राइट (जीटीवीआरडी), दूसरा वर्ग भारतीय उपमहाद्वीप (आईडी) और तीसरा वर्ग वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) है। बीसीसीआई के मीडिया अधिकार में कुल 102 मैच हैं, जो आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा हैं। यह मैच जून 2018 से मार्च 2023 तक खेले जाने हैं। इस समयावधि में भारत 22 टेस्टों, 45 वनडे और 35 टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा।

इसमें पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ मैच शामिल नहीं है। इस दौरान भारत की बड़ी सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में पांच टेस्टों की सीरीज़ और 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज़ रहेगी। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction : दूसरे दिन देखने मिली दिलचस्प बोलियां, तेज गेंदबाज हुए मालामाल, देखें पूरा लेखा जोखा

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

अगला लेख