BCCI मीडिया अधिकारों की बोली 6032 करोड़ तक पहुंची

Webdunia
बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (20:02 IST)
मुंबई। दुनिया के सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2018 से 2023 तक के नए प्रसारण चरण की ई-नीलामी प्रक्रिया बुधवार को दूसरे दिन भी समाप्त नहीं हो पाई और बोली अब 6032.50 करोड़ रुपए (92.5 करोड़ डॉलर) पहुंच चुकी है। यह कीमत पिछले 3851 करोड़ से 56.6 फीसदी ज्यादा हो चुकी है।


बीसीसीआई भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेच रहा है। बोली दूसरे दिन भी समाप्त नहीं हो पाई और यह गुरूवार को तीसरे दिन 11 बजे से फिर शुरू होगी। ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार दोपहर दो बजे शुरू हुई थी।

वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा बोली 4442 करोड़ रुपए पहुंच चुकी थी जो दूसरे दिन  6032.50 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। जीसीआर में भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टेलीविजन और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। नीलामी शुरू होने के बाद से बीसीसीआई ने बोली के बारे में लगातार ट्वीट किए।

पहले दिन शुरुआत 4176 करोड़ रुपए से हुई और फिर बढ़ते बढ़ते 4201.20 करोड़, 4244 करोड़, 4303 करोड़, 4328.25 करोड़ और 4442 करोड़ रुपए पहुंच गई। दूसरे दिन यह सिलसिला 4517.25 करोड़, 4565.20 करोड़, 5488.30 करोड़, 5748 करोड़ , 6001 करोड़, 6003.09 करोड़ और  6032.50 करोड़ रुपए पहुंच गया।

बीसीसीआई ने पिछले वर्ष सितम्बर में आईपीएल के टेलीविजन और डिजिटल अधिकार स्टार इंडिया को 16,347.5 करोड़ रुपए में बेचे थे। मीडिया अधिकार के लिए इस बार छह वैश्विक कंपनियां होड़ में थीं जिसमें स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गुगल, रिलायंस जियो और यप टीवी शामिल थीं जो अब घटकर तीन कंपनियों स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी में सिमटकर रह गई है।

मीडिया अधिकारों में पहला वर्ग वर्ल्ड डिजीटल राइट(जीटीवीआरडी), दूसरा वर्ग भारतीय उपमहाद्वीप (आईडी) और तीसरा वर्ग वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) है। बीसीसीआई के मीडिया अधिकार में कुल 102 मैच हैं जो आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम(एफटीपी) का हिस्सा हैं। यह मैच जून 2018 से मार्च 2023 तक खेले जाने हैं। इस समयावधि में भारत 22 टेस्टों, 45 वनडे और 35 ट्वंटी 20 मैचों की मेजबानी करेगा।

इसमें पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ मैच शामिल नहीं है। इस दौरान भारत की बड़ी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में पांच टेस्टों की सीरीज और 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज रहेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख