बीसीसीआई पदाधिकारियों ने किए भारी खर्च

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (20:15 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी द्वारा वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और इस साल अप्रैल से जून तक किए गए खर्चों पर सवाल खड़े किए हैं।
         
सीओए ने न्यायालय में पेश अपनी ताजी स्थिति रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि वित्त वर्ष और अप्रैल के बाद तीन माह में अमिताभ और अनिरुद्ध ने बोर्ड के कोष से क्रमश: एक करोड़ 56 लाख रुपए और एक करोड़ 71 लाख रुपए खर्च किए। 
       
सीओए द्वारा अदालत में प्रस्तुत पांचवीं रिपोर्ट में बीसीसीआई पदाधिकारियों द्वारा किए गए खर्चों का विवरण दिया गया है, जिसमें हवाई यात्रा, यात्रा एवं दैनिक भत्ता, विदेशी मुद्रा भत्ता और अन्य खर्चे शामिल हैं। 

कार्यवाहक सचिव अमिताभ ने बीसीसीआई से हवाई यात्राओं के लिए 65 लाख चार हजार रुपए और टीए/डीए भत्ते के लिए 42 लाख 25 हजार रुपए लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने विदेशी मुद्रा भत्ता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई के प्रतिनिधित्व के लिए 29 लाख 54 हजार रुपए भी लिए हैं।       
         
अमिताभ ने होटलों और अन्य स्थानों पर रहने के लिए कुल 13 लाख 51 हजार रुपए खर्च किए हैं, जबकि बीसीसीआई की सीमा तीन लाख 93 हजार रुपए तक है। इसके अलावा उन्होंने एक लाख 31 हजार रुपए अतिरिक्त लिए। हरियाणा निवासी अनिरुद्ध की हवाई यात्राओं का खर्चा 60 लाख 29 हजार रुपए और टीए/डीए में 75 लाख सात हजार रुपए का खर्च दिखाया गया है। (वार्ता)  
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख