बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है पीसीबी

Webdunia
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (20:31 IST)
कराची। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि सितंबर-अक्टूबर में दुबई में महिला श्रृंखला नहीं होने को लेकर उठे विवाद पर आईसीसी के पाकिस्तान के पक्ष में फैसला देने के बाद वह कानूनी कार्रवाई करके बीसीसीआई से मुआवजे की मांग कर सकता है। 
शहरयार ने कहा, ‘आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि वह अपने विदेश मंत्रालय से मिले पत्रों या कोई अन्य दस्तावेज साक्ष्य के रूप में पेश करे जिससे यह पुष्टि हो सके कि उसने अपनी सरकार की सलाह पर पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियन्स लीग में खेलने के लिए अपनी टीम यूएई नहीं भेजी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘आईसीसी तकनीकी समिति ने यह माना कि भारत ने यह श्रृंखला गंवा दी और उसने हमारी महिला टीम को अंक दे दिए क्योंकि बीसीसीआई ऐसा कोई दस्तावेज नहीं दिखा पया जिससे यह पुष्टि होती कि उनकी सरकार ने उन्हें श्रृंखला खेलने से रोका था।’ 
 
आईसीसी के फैसले से बीसीसीआई खुश नहीं है लेकिन शहरयार ने कहा कि आईसीसी के फैसले से पीसीबी का हौसला बढ़ा है। उन्होंने ‘जंग’ समाचार पत्र से कहा, ‘अब हम चाहते हैं कि भारतीय बोर्ड आईसीसी को साक्ष्य मुहैया कराए कि उसे उनकी सरकार ने द्विपक्षीय श्रृंखला में नहीं खेलने के लिए कहा है जबकि दोनों बोडरें के बीच 2015 से 2022 तक इस तरह की छह श्रृंखलाएं खेलने के लिए 2014 में समझौता हुआ था।’ 
 
खान ने कहा, ‘हम यहां तक कि अपनी घरेलू श्रृंखला पिछले साल जनवरी में श्रीलंका में आयोजित करने के लिए तैयार थे लेकिन भारत ने कहा कि उसे अपने विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है।’ पीसीबी प्रमुख ने कहा कि बोर्ड की कानूनी टीम को दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा गया है जिन्हें पाकिस्तान दुबई में जनवरी में होने वाली आईसीसी की बैठक में विश्व संस्था को सौंपेगा।
 
खान ने कहा, ‘हम आईसीसी के मंच से बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और उन सभी श्रृंखलाओं के लिए उचित मुआवजे की मांग करेंगे जो भारत ने हमारे साथ नहीं खेली और जिनके कारण हमें भारी नुकसान हुआ।’ 
 
भारत ने 2007 के बाद पाकिस्तान के साथ पूर्णकालिक द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। शहरयार ने इसके साथ ही कहा कि यदि बीसीसीआई अगले साल जून में इंग्लैड में चैंपियन्स ट्रॉफी ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार करता है तो आईसीसी के पास अब उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कानूनी पक्ष है। उन्होंने कहा कि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इनकार करने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान हुआ। (भाषा)  
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख