क्या जल्द IPL से जुड़ेंगी दो नई टीमें? जुलाई महीने में हो सकती है नीलामी

Webdunia
मंगलवार, 29 जून 2021 (12:23 IST)
आईपीएल को भारत में क्रिकेट के त्यौहार की तरह मनाया जाता है। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसकी अपनी एक अलग ही पहचान है। दुनियाभर के खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलने के लिए तरसते हैं और फैंस को भी हर बार आईपीएल का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। फिलहाल आईपीएल से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जो फैंस को खुश कर सकती है।

दरअसल, बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है कि आईपीएल में अब आठ की बजाय दस टीमें कर दी जाएंगी। रिपोर्ट के अनुसार, एक आईपीएल टीम को खरीदने में इच्छुक एक फर्म के सीईओ ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ''समझा जाता है कि निविदा अगले महीने निकाली जाएगी, हम इस बात का पिछले कुछ समय से इन्तजार कर रहे थे। हमें इस बात पर आश्चर्य नहीं होगा कि आधार मूल्य 25 करोड़ डॉलर हो।''

आईपीएल 2022 में एक बड़ी नीलामी भी होगी, जिसमें सभी टीमों को पूरी तरह से सुधार के दौर से गुजरना होगा। नीलामी को ध्यान में रहते हुए अब कई सारे खिलाड़ी की नजरें आने वाले टी20 लीगों और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर रहेंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल में पहले भी 10 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं। साल 2010 और 2011 के आईपीएल सत्र दस टीमों के साथ खेले गए थे, जबकि 2013 में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। उससे पहले 2008 से लेकर 2010 और 2014 के बाद से आठ टीमों के साथ टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

हालांकि फिलहाल आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है। इसका फाइनल मैच 15 अक्तूबर को खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख