रमन की जगह पोवार को महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाए जाने से नाखुश हैं सौरव गांगुली

Webdunia
शुक्रवार, 21 मई 2021 (22:22 IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों के बीच डब्ल्यूवी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद से हटाए जाने को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह जानकारी सामने आई है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में रमन को रिटेन न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आंतरिक रूप से इस मुद्दे को उठाया है।
 
समझा जाता है कि गांगुली ने पत्रों के माध्यम से औपचारिक रूप से भारत के पूर्व बल्लेबाज रमन को कोच पद से हटाए जाने पर आपत्ति जताई है। दरअसल क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कोच पद के लिए उनके बारे में विचार तक नहीं किया था और उनकी जगह रमेश पोवार को कोच चुन लिया गया था। बीसीसीआई अध्यक्ष ने हालांकि पोवार के चयन पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने इस बात पर हैरानी जरूरत जताई है कि कैसे एक कोच, जिसने टीम को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया था, को पद पर बरकरार नहीं रखा गया है।
 
यह बात भी सामने आई थी कि टीम के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने कथित तौर पर रमन के बारे में शिकायत की है, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष, जो खुद एक समय क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य थे, को लगता है कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के साथ बने रहना चाहिए था। उल्लेखनीय है कि रमन के कोच रहते हुए ही भारतीय महिला टीम ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन टीम मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज बुरी तरह हार गई थी।
 
उधर महिला क्रिकेट से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि गांगुली को मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक वाली क्रिकेट सलाहकार समिति के फैसले और इसकी कार्यात्मक स्वायत्तता का सम्मान करना चाहिए। महिला क्रिकेट से परिचित बीसीसीआई के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि गांगुली को यह खुद पता होना चाहिए कि क्रिकेट सलाहकार समिति एक स्वतंत्र निकाय है।
 
इस बीच हाल ही में बीसीसीआई की ओर से महिला खिलाड़ियों के अनुबंध पर विवाद खड़ा हो गया है। समझा जाता है कि महिला क्रिकेटरों को आवंटित केंद्रीय अनुबंधों को लेकर बीसीसीआई के अंदर कुछ असंतोष है। बीसीसीआई ने ए ग्रेड में तीन खिलाड़ियों टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को रखा है, जबकि ग्रेड बी में वनडे कप्तान मिताली राज और शेफाली वर्मा सहित 10 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है।

इससे बीसीसीआई में कुछ असंतोष है, लेकिन गांगुली ने कहा कि वह इस चयन के साथ सहज हैं। गांगुली ने इस बारे में कहा, “ चयनकर्ता अनुबंध तय करते हैं और उन्होंने जो किया उससे मैं बिल्कुल सहमत हूं। ” उन्होंने हालांकि क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा किए गए महिला कोच के चयन पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

अगला लेख