Hanuman Chalisa

BCCI की एजीएम 24 दिसंबर को, आईपीएल की 2 नई टीमों पर होगा फैसला

Webdunia
गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (14:27 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना आम बैठक (एजीएम) 24 दिसंबर को होगी जिसमें आईपीएल में 2 नई टीमों को शामिल करने, 3 नए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति पर फैसला होगा। बैठक के एजेंडे में नए उपाध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है।
 
बीसीसीआई ने एजीएम बुलाने से पहले सभी मान्य इकाइयों को 21 दिन पहले 23 बिंदुओं का एजेंडा भेजा है।इसमें सबसे अहम बिंदु आईपीएल में 2 नई टीमों को शामिल करके इसे 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाना है। समझा जाता है कि अडानी समूह और संजीव गोयनका की आरपीजी (राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के मालिक) नई टीमें बनाना चाहते हैं जिनमें से एक टीम अहमदाबाद से होगी।
 
बैठक में इस पर भी बात की जाएगी कि आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा? समझा जाता है कि बोर्ड सचिव जय शाह को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। चयन समिति के अध्यक्ष के साथ 3 नए चयनकर्ताओं का भी चुनाव होना है। बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया कि चयन समिति क्रिकेट समिति का हिस्सा है। इसके अलावा तकनीकी समिति का भी गठन होना है। ये सभी उपसमितियां हैं।
 
अंपायरों की उपसमिति का भी गठन होगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े मसलों पर भी बात की जाएगी। बातचीत में भारत का 2021 का 'फ्यूचर टूर कार्यक्रम', अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी और 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मांग जैसे मुद्दों पर भी बात होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख