क्या भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान? BCCI और PCB के बीच चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर तकरार

WD Sports Desk
शनिवार, 9 नवंबर 2024 (11:16 IST)
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से कोई औपचारिक संदेश मिला है कि उनकी राष्ट्रीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।
 
गुरुवार को पीसीबी के सूत्रों ने दावा किया था कि भारत ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ (Hybrid Model) चुना है जहां उनके सभी मैच दुबई में होंगे।
 
हाइब्रिड मॉडल को 2023 एशिया कप के दौरान भी अपनाया गया था जहां पाकिस्तान ने अपने मैच घरेलू मैदान पर खेले थे लेकिन भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे।
 
शुक्रवार की सुबह बीसीसीआई के सूत्रों ने दावा किया कि भारत ने पहले ही पीसीबी को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वे पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे लेकिन शाम को नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात से इनकार किया।
 
<

 No official communication from BCCI raising objections to India playing in Pakistan, says PCB chairman Mohsin Naqvi

Full story: https://t.co/Y0Smnxq8uc pic.twitter.com/4XbRTPJ1LX

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 8, 2024 >
नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज तक किसी ने भी हमारे साथ ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा नहीं की है और ना ही हम इस पर बात करने को तैयार हैं। लेकिन हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छा रवैया दिखा रहे हैं और किसी को भी हमसे हर समय ऐसा करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।’’
 
उन्होंने कहा कि अगर पीसीबी के समक्ष लिखित रूप में ऐसा कोई प्रस्ताव रखा जाता है तो वह इसे सरकार के पास ले जाएंगे।
 
नकवी ने कहा, ‘‘जब भी लिखित रूप से कोई प्रस्ताव आएगा तो मैं सरकार को बताऊंगा और वे जो भी निर्णय लेंगे हमें उसका पालन करना होगा।’’

<

I endorse PCB Chairman words by words

“ Do not expect good gesture from pakistan every time.” PCB Chairman Mohsin Naqvi

Those - who are propagating that PCB accept hybrid model - must listen this video. #championstrophy2025 #PakistanCricket

pic.twitter.com/GcOFZNE1xx

— Azam-K (@Azamk555) November 8, 2024 >
जब पीटीआई ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र से संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘यथास्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान जाना है या नहीं, इस पर बीसीसीआई को फैसला नहीं करना है बल्कि यह भारतीय सरकार का फैसला है। इस मामले में कुछ भी नहीं बदला है। हम मौजूदा हालात के हिसाब से पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं।’’

<

क्या भारतीय टीम जाएगी Pakistan? BCCI और PCB के बीच Champions Trophy को लेकर तकरार, Chairman Mohsin Naqvi ने दिया बड़ा बयान, देखें Video https://t.co/XYPmjF0ijJ#ChampionsTrophy #PakistanCricket #PCB #BabarAzam #ViratKohli pic.twitter.com/PFEtPi7mZo

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) November 9, 2024 >
बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से भारतीय मीडिया में आई खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि उन्होंने (बीसीसीआई ने) पीसीबी को सूचित किया है कि वे सुरक्षा कारणों से अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे, नकवी ने कहा कि किसी ने भी उन्हें कुछ नहीं बताया है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​हमारा सवाल है तो टूर्नामेंट तय समय पर पाकिस्तान में हो रहा है और सभी टीमें यहां खेलेंगी। अन्य सभी बोर्ड पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्सुक हैं।’’

ALSO READ: के एल और अभिमन्यु दोनों फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन होगा ओपनर? देखें राहुल का रिकॉर्ड
संघीय गृह मंत्री नकवी ने कहा कि अन्य बोर्ड के साथ हमेशा बातचीत होती रहती है और कुछ भी नहीं बदला है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें भारत के पाकिस्तान नहीं आने या आने के बारे में लिखित में कुछ मिलता है तो मैं सबसे पहले इसे सरकार और मीडिया के साथ साझा करूंगा।’’
 
नकवी ने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति के अनुसार हम सभी टीम और मैचों की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं।’’
 
पीसीबी ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया था कि भारत दिल्ली या चंडीगढ़ में अपना बेस बना सकता है और मैच के दिन लाहौर के लिए उड़ान भर सकता है और मैच खत्म होने के अगले दिन ही वापस लौट सकता है लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।
 
पिछली बार भारत ने 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन उसी साल 26 नवंबर को मुंबई आतंकी हमले के बाद से राष्ट्रीय टीम ने पड़ोसी देश का दौरा नहीं किया है।
 
ICC का हमेशा से यह रुख रहा है कि वे किसी खास देश की सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करते हैं।
 
एक दिसंबर से बीसीसीआई के निवर्तमान सचिव जय शाह (Jay Shah) आईसीसी के प्रमुख होंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सेमसन T20I इतिहास में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

सूर्यकुमार ने रोहित से सीखा: जब आप हारते हैं तो जीवन में संतुलन महत्वपूर्ण हो जाता है

राहुल का खराब प्रदर्शन जारी, फिर चरमराया भारत ए का शीर्ष क्रम

42 साल के जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों खेलना चाहते हैं IPL

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल के ऐसे उड़े डंडे कि आपकी हंसी छूट जाएगी

अगला लेख