Festival Posters

बेन स्टोक्स की चोट चिंताजनक नहीं : इयोन मोर्गन

Webdunia
गुरुवार, 25 मई 2017 (22:07 IST)
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की चोट को ज्यादा चिंताजनक न बताते हुए कहा कि वे जल्द ही फिट होकर मैदान में वापसी करेंगे। स्टोक्स को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। 
       
स्टोक्स की यह चोट इसलिए भी मायने रखती है कि वे टीम के अहम खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड को एक जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। स्टोक्स को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। वे चोट के चलते कुछ देर के लिए मैदान से बाहर रहे। वे मैदान पर लौटे लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 72 रनों के बड़े अंतर से जीता था। मोर्गन ने मैच में शानदार शतक जड़ा था। 
       
मोर्गन ने कहा, जब वे मैदान पर लौटे तो वे गेंदबाजी के लिए फिट थे। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे और इसी के चलते उन्होंने एहतियातन गेंदबाजी नहीं की। उनके घुटने में हल्‍की सूजन है लेकिन गंभीर चोट के कोई संकेत नहीं हैं। हम उनकी चोट पर नजर रखे हुए हैं और अच्छी तरह से परखने के बाद ही उनके मैदान पर उतरने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। 
       
30 वर्षीय मोर्गन ने अपने प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हमें अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है और इससे पहले यह शतक कहीं न कहीं आपको मजबूती देता है। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख