पिता की बरसी पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर वापसी की बेन स्टोक्स ने, लेकिन नहीं चला बल्ला

Webdunia
बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (12:40 IST)
बेन स्टोक्स लंबे समय से मानसिक स्वास्थय का हवाला देकर किसी भी तरह के क्रिकेट से दूर रहे हैं। आज ऐशेज में लगभग 6 महीने बाद वह क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे। इससे पहले वह पूरे भारत दौरे पर शामिल थे जिसमें उनको टेस्ट वनडे और टी-20 टीम में जगह दी गई थी।

टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार बेन स्टोक्स ने पिछले साल आज ही के दिन अपने पिता को खोया था। यही कारण था कि वह आईपीएल 2020 में भी देर से अपनी टीम के लिए जुड़े थे। बेन स्टोक्स के पिता न्यूजीलैंड के नागरिक थे जो एक रग्बी खिलाड़ी थे।

स्टोक्स के पिता का कैप नंबर 568 था। यह नंबर एक ब्लैक बैंड पर लिखकर वह आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। लेकिन ऐसे भावुक पल में वह कुछ खास नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस का पहला शिकार बने।

पिछले ऐशेज में बेन स्टोक्स ने खेली थी ऐतिहासिक पारी
 
2019 में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने के बाद भी बेन स्टोक्स ने हार नहीं मानी थी और अपनी जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखा था। विश्व कप के ठीक बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक ऐसी पारी खेली थी जो हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी।
 
लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जहां इंग्लैंड के सामने मुकाबला जीतने के लिए कंगारू टीम ने 359 रनों का लक्ष्य रखा था।इंग्लैंड ने अपने 9 विकेट 286 के स्कोर पर गवां दिए थे और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी, लेकिन स्टोक्स को कुछ ओर ही मंजूर था।
 
बेन स्टोक्स ने नंबर 11 के खिलाड़ी जैक लीच के साथ मिलकार नाबाद 76 रनों कि साझेदारी बनाकर इंग्लैंड को एक हारा हुआ मुकाबला जीता दिया। इंग्लैंड की इस नायाब जीत में स्टोक्स ने 219 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अभी तक का करियर क्या कहता है
 
अभी तक बेन स्टोक्स ने 71 टेस्ट मैचों में 37.05 की औसत के साथ (4631 रन और 163 विकेट) चटकाए है, जबकि 98 वनडे मैचों में उनके खाते में 40.83 की औसत के साथ (2817 रन और 74 विकेट) दर्ज है। 34 टी-20 आई मैचों में उन्होंने 136.84 के स्ट्राइक रेट के साथ (442 रन और 19 विकेट) हासिल किए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ में बड़ी जीत के बाद बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उनकी जरूरत है

IPL 2025 Mega Auction में दूसरे दिन की नीलामी के बाद टीमें

IPL 2025 Mega Auction : दूसरे दिन देखने मिली दिलचस्प बोलियां, तेज गेंदबाज हुए मालामाल, देखें पूरा लेखा जोखा

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

अगला लेख