Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े Ben stokes, पिता की तबीयत में हुआ सुधार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े Ben stokes, पिता की तबीयत में हुआ सुधार
, बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (17:00 IST)
सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका)। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben stokes) पिता की तबीयत में सुधार होने के बाद बुधवार को टीम के साथ जुड़ गए और अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

इंग्लैंड की टीम यहां सुपर स्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भिड़ेगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि स्टोक्स के पिता गेड अब भी जोहानसबर्ग के अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में हैं, लेकिन इलाज का सकारात्मक असर हुआ है और उनकी स्थिति स्थिर है।

गेड टेस्ट मैच देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे लेकिन उन्हें सोमवार को गंभीर बीमारी के बाद जोहानसबर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिता के साथ मौजूद रहने के कारण स्टोक्स ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया था। बीमारी के कारण अभ्यास मैच से दूर रहने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड और जोफ्रा आर्चर स्वस्थ हो गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर