मैं इस तरह से कभी जीत नहीं चाहूंगा: Ben Stokes ने Jonny Bairstow के विकेट पर दिया बयान

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2023 (15:15 IST)
Ben Stokes Reaction On Jonny Bairstow's dismissal, Ashes 2023 : Team Australia ने लंदन के Lords Stadium में खेले गए Ashes के दूसरे टेस्ट में 43 रन से जीत दर्ज कर Team England को एक बार फिर हरा दिया है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त से आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया था लेकिन वे 327 तक ही पहुंच पाए।
 
 एशेज में विवाद और स्लेजिंग (Sledging) कोई नई बात नहीं है। यह सीरीज दोनों टीमों के बीच सालों से खेली जा रही है और इसका हर दूसरा मैच किसी न किसी विवाद से घिरा रहता है। इस बार भी एशेज का दूसरा टेस्ट मैच छोटे-मोटे विवादों से घिरा हुआ था लेकिन सबसे ज़्यादा जिस विवाद ने सुर्खियां बटोरी वह है जॉनी बेयरस्टो का विकेट (Jonny Bairstow's Dismissal)
 
इस तरह हुए थे जॉनी बेयरस्टो रन आउट 
दरअसल यह बात है इंग्लैंड की पारी के 52वे ओवर की आखरी गेंद की जहाँ Cameron Green की Short Ball को बेयरस्टो ने नीचे झुककर छोड़ दिया था, वह गेंद सीधे विकेट कीपर Alex Carey ने पकड़ी। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो गेंद को डेड मानकर क्रीज छोड़कर बेन स्टोक्स, जो उनके साथ बैटिंग कर रहे थे, से बात करने निकल गए और एलेक्स से मौका देख वह गेंद वापस विकेट की तरफ फेंकी जिसके बाद Bairstow के रन आउट की अपील की गई। यह Dismissal  देख Bairstow के साथ-साथ कप्तान Ben Stokes भी हैरानी में थे। अंत में Jonny Bairstow को रन आउट दिया गया लेकिन इसके बाद Jonny Bairstow का आउट किये जाना नियमों के अंतर्गत होते हुए भी 'Spirit Of The Game' को लेकर यह विषय विवादों में हैं।  
 
 
टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा जॉनी बेयरस्टो को रन आउट करने पर बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया
इंग्लैंड के कप्तान, Ben Stokes जिन्होंने अपनी पारी में 214 गेंदों में 155 रन बनाए और एक वक़्त इंग्लैंड को जीत दिलाने के बेहद करीब थे, ने मैच के बाद इस विषय पर कहा कि मैं इस विषय पर अपनी तरफ से कोई भी तथ्य शामिल करना नहीं चाहूंगा. अगर वह आउट था तो आउट था. यदि उनका पैर क्रीज की उस तरफ होता, तो मैं अंपायर्स पर दबाव बनाता कि या तो वो इसे छोड़ें या इसपर विचार करें। 
Ben Stokes ने आगे कहा कि "मैं खेल भावना को लेकर सोचता हूँ. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह मुकाबले में एक विनिंग मोमेंट की तरह था, लेकिन इस तरह से मैच जीतने के तरीके पर मुझसे सवाल किया जाए तो, मेरा जवाब नहीं होगा" "Do I want to win in that manner? No."
 
 
वहीँ,  ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins का इस विषय पर बिलकुल विपरीत दृष्टिकोण है।  उन्होंने मैच के बाद इस विषय पर कहा कि "Alex Carey, विकेट कीपर, ने यह कुछ गेंद पहले ही होते देखा था।  और वहां एलेक्स की तरफ से गेंद पकड़ने के बाद कोई पॉज नहीं था उन्होंने उसे पकड़ा और सीधे स्टंप पर फेंक दिया। यह पूरी तरह से निष्पक्ष खेल था। नियम ऐसा ही है. कुछ लोग असहमत हो सकते हैं"

<

"I thought it was totally fair play."

Pat Cummins has had his say.#Ashes2023 pic.twitter.com/ZalPuIxBqO

— Wisden (@WisdenCricket) July 2, 2023 >
 
इस विवाद को लेकर सिर्फ टीम के कप्तानों से ही नहीं, सोशल मीडिया पर फेन्स और कुछ खिलाड़ियों का भी अलग अलग रिएक्शन देखने मिला जिसमे Gautam Gambhir और Stuart Broad भी शामिल हैं। (Gautam Gambhir on Jonny Bairstow's Dismissal)
 
 
Broad के Statement को सुन एक Twitter User ने लिखा "क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा क्रिकेट की भावना के बारे में एक मुद्दा उठाने की कोशिश से ज्यादा मजेदार दृश्य कोई नहीं है।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

गौरव के साथ संन्यास लेना इसे कहते हैं, पूर्व पाक क्रिकेटरों ने रोहित कोहली की तारीफों में बांधे पुल

नए मुख्य कोच के नाम पर पत्ते नहीं खोले जय शाह ने, दिया यह जवाब

ICC T20I World Cup 2024 टीम में 6 भारतीय लेकिन कोहली को जगह नहीं

चक्रवात के कारण बारबडोस में फंसी टीम इंडिया, जय शाह बोले फंसे हुए हैं

पेरिस ओलंपिक में जाने वाले भारतीय एथलीटों को IOA ने दी औपचारिक विदाई

अगला लेख
More