लगातार तीसरी बार T-20 विश्वकप में कीवी टीम की अगुवाई करेंगे केन विलियमसन

Webdunia
मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (13:50 IST)
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की अगुवाई में मंगलवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भी शामिल हैं जो रिकॉर्ड सातवीं बार इस प्रतियोगिता में खेलेंगे। टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

यह न्यूजीलैंड टीम के लिए सर्वाधिक टी-20 विश्वकप में खेलने वाले केन विलियमसन पहले खिलाड़ी है। इससे पहले रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए हर टी-20 विश्वकप का हिस्सा बन चुके हैं।

हालांकि यह लगातार तीसरा मौका है जब केन विलियमसन को न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी मिली है। साल 2016 से वह टी-20 विश्वकप में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सत्र में टीम ने पहले ही मैच में मेजबान भारत को हराकर खलबली मचा दी थी। टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था।

इसके बाद साल 2021 में भी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। अब पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया की ही धरती पर न्यूजीलैंड को टी-20 विश्वकप खेलना है। जहां हाल ही में टीम ने 0-3 से वनडे सीरीज गंवाई है।  

न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी20 विश्व कप में खेलने वाली टीम में तीन बदलाव किये हैं लेकिन 35 वर्षीय गुप्टिल टीम में जगह बनाने में सफल रहे।फिन एलन और माइकल ब्रेसवेल पहली बार सीनियर विश्व कप में भाग लेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों और लॉकी फर्ग्यूसन को काइल जैमीसन, टॉड एस्टल और टिम सीफर्ट की जगह टीम में लिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख