भारत और पाकिस्तान में दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप का फाइनल

Webdunia
बुधवार, 17 जनवरी 2018 (21:21 IST)
नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत ने गणेशभाई मधुकर (112) के शानदार शतक से बांग्लादेश को सेमीफाइनल में बुधवार को सात विकेट से पीटकर यूएई में चल रहे पांचवें ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अब 20 जनवरी को शारजाह में खिताब के लिए उसका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।


भारतीय टीम ने 2014 में दक्षिण अफ्रीका में हुए चौथे ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम ने इसके बाद 2016 में हुए पहले ट्वंटी-20 एशिया कप और गत वर्ष हुए दूसरे ट्वंटी-20 एशिया कप के फाइनल में भी पाकिस्तान को पीटकर खिताब अपने नाम किया था।

सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 256 रन बनाए, जिसे भारत ने गणेशभाई मधुकर (112) के शानदार शतक से तीन विकेट पर 257 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय चल रहे भारत की जीत में 'मैन आफ द मैच' गणेशभाई मधुकर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 69 गेंदों पर 112 रन की शतकीय पारी खेली और भारत को फाइनल का टिकट दिला दिया।

मधुकर के अलावा दीपक मलिक ने 43 गेंदों पर 53 रन और नरेश ने 18 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली। बांग्लादेश  के लिए अब्दुल मलिक ने नाबाद 108 रन बनाए। भारत के लिए दुर्गा राव ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा दीपक मलिक और प्रकाश ने दो-दो विकेट हासिल किए।


इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को बुधवार को ही 156 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर श्रीलंका को निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 333 रन पर रोकर 156 रन से मैच जीत लिया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख