Dharma Sangrah

सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती लारा को मिली छुट्‍टी

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2019 (17:29 IST)
मुंबई। विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को बुधवार को यहां अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें 'फिट' घोषित किया गया है। लारा को मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।

दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल त्रिनिदाद के 50 साल के लारा को जिम में अतिरिक्त वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद परेल के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
एक सूत्र ने बताया कि उसे (लारा) दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूत्र ने अधिक जानकारी दिए बिना कहा कि वे फिट और ठीक हैं। लारा ने मंगलवार शाम को संदेश में अपने स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंताओं को दूर किया था।
 
उन्होंने कहा था कि शायद सुबह जिम में मैंने अतिरिक्त समय बिता दिया। मेरे सीने में दर्द होने लगा और मैंने सोचा कि डॉक्टर को दिखाना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। लारा ने कहा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं, उबर रहा हूं और कल अपने होटल के कमरे में पहुंच जाऊंगा।
 
बाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने विंडीज के लिए 131 टेस्ट में 52.89 की औसत से 11,953 रन बनाए। उन्होंने 299 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40.17 की औसत से 10,405 रन जुटाए। मौजूदा विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए विश्लेषक की भूमिका निभाने के लिए लारा भारत आए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख