सम्मान सहित संन्यास लेने के हकदार हैं चंद्रपॉल : लारा

Webdunia
बुधवार, 27 मई 2015 (16:48 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को टेस्ट टीम से बाहर करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पिछले 2 दशक से अधिक समय से खेल रहे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भी उसी तरह से संन्यास लेने का मौका दिया जाना चाहिए, जैसा कि बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर को दिया था।
चंद्रपॉल को लगातार लचर प्रदर्शन करने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में  नहीं चुना गया है।
 
डब्ल्यूआईसीबी के इस रवैए से क्षुब्ध लारा ने कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सबक लेना चाहिए  जिसने तेंदुलकर की विदाई के लिए 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का आयोजन कर दिया  था।
 
लारा ने ‘त्रिनिदाद गार्डियन’ से कहा कि उन्होंने (बीसीसीआई) क्या किया। उन्होंने उनके (तेंदुलकर)  सम्मान में एक टेस्ट श्रृंखला आयोजित कर दी और खेल में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें शानदार  विदाई दी।
 
उन्होंने कहा कि और यहां उसने (चंद्रपॉल) 1994 में गयाना में पदार्पण से लेकर अपनी आखिरी पारी  तक वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और हमने इसके बदले में क्या  किया? उसे टीम से बाहर कर दिया।
 
चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 51.37 की औसत से 11,867 रन बनाए जिसमें 30 शतक  और 66 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्हें लारा का 11,953 रन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 86 रन की  दरकार थी।
 
लारा ने हालांकि कहा कि चंद्रपॉल को बाहर करने का रिकॉर्ड से कोई लेना-देना नहीं है तथा कहा कि  इसका आंकड़ों या नंबर से कोई संबंध नहीं है। वे क्या कहना चाह रहे हैं कि चंद्रपॉल को पिछली 11  पारियां रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दी गई। यह सम्मान से जुड़ा मसला है और चंद्रपॉल सम्मान के साथ  अलविदा कहने का अधिकार रखता है। सचाई तो यह है कि उन्हें अपनी शर्तों पर संन्यास लेने का मौका  दिया जाना चाहिए।
 
लारा ने चंद्रपॉल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल करने की  अपील करते हुए कहा कि इसे उनकी विदाई श्रृंखला मानना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि इस तरह से कोई दुख नहीं होगा और फिर चाहे वह दोहरा शतक बनाए या शून्य पर  आउट हो, यह मायने नहीं रखता। यह उसकी विदाई श्रृंखला होगी और पूरे क्रिकेट जगत इससे वाकिफ  रहेगा। वह इसका हकदार है।
 
डब्ल्यूआईसीबी और कैरेबियाई शिव को गरिमा और सम्मान के साथ विदा करने के लिए उनके ऋणी हैं।  उन्होंने यह हक हासिल किया है। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया