बीसीसीआई और सीए में ब्रिसबेन टेस्ट से पहले जारी है क्वारंटाइन की लड़ाई

Webdunia
शनिवार, 9 जनवरी 2021 (16:24 IST)
सिडनी में अभी तीसरा टेस्ट पूरा हुआ नहीं और बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में दिन ब दिन क्वारंटाइन नियम के लिए रोज तलवारबाजी हो रही है। गौरतलब है कि बीसीसीआई 
 
हाल ही में बीसीसीआई ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में क्वारंटाइन के कड़े नियमों से छूट दिलाने के लिए लिखा था। भारतीय टीम ने दौरे के शुरू में सहमति के अनुसार कड़े क्वारंटाइन नियमों का पालन किया था। ब्रिस्बेन में क्वारंटाइन नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को दिन के खेल के बाद अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना होगा।
 
भारतीय खिलाड़ियों को सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट के लिये एक होटल में क्वारंटीन किया गया है और कप्तान हाल ही के दिनों में अजिंक्य रहाणे ने यह कहकर अपनी नाराजगी स्पष्ट की थी कि इन हालातों में ‘होटल में रहना चुनौतीपूर्ण’ था जबकि बाहर से शहर ‘सामान्य’ दिख रहा हो।
 
ब्रिस्बेन में पृथकवास नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को दिन के खेल के बाद अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना होगा। जाहिर तौर पर बीसीसीआई इन नियमों में हर हाल में राहत चाहती है। इसका आश्वासन भी बोर्ड को लिखित में चाहिए। 
 
जहां तक सीए की सूचना का संबंध है तो उसने कहा है कि खिलाड़ी अपने कमरे के बाहर एक दूसरे से मिल सकते हैं लेकिन सिर्फ वे ही जो एक तल (फ्लोर) पर रूके हों। दो अलग अलग तल पर रूकने वाले खिलाड़ी एक दूसरे के संपर्क में नहीं आ सकते जो बात बहुत लोगों को हास्यास्पद लगी।
 
अगर स्थानिय अधिकारियों का रूख नरम नहीं हुआ तो चौथा टेस्ट समान तारीख में सिडनी में खेला जा सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम है क्योंकि अभी दोनों बोर्ड किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख