ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया

Webdunia
शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (08:23 IST)
ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से हराया दिया। पहली पारी में 97 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 224 रनों पर ढेर हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 128 रनों की चुनौती मिली। ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को छह विकेट खोकर पा लिया। इस तरह ब्रिसबेन टेस्ट चौथे दिन ही खत्म हो गया। 

मैच के चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए महज 128 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करने में उसे कोई दिक्कत नहीं हुई, हालांकि उसने छह विकेट खो दिए

भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। 

भारतीय टीम की हार के लिए मिशेल जॉनसन सबसे ज्यादा जिम्मेदार रहे। पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके, जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 88 रनों का योगदान दिया और भारत की दूसरी पारी में चार विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच आसान बना दिया।

आज सुबह भारत ने अपने कल के स्कोर 71/1 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन शिखर धवन के अलावा चेतेश्वर पुजारा (43) ने ही कुछ देर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रतिकार किया। अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे और भारत की दूसरी पारी 224 रनों पर सिमट गई।   
 










*  
मैच का स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक  करें 

ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया
*  ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट भी खोया, लेकिन जीत के लिए अब सिर्फ दो रन की जरूरत। 
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि चौथा और पांचवां विकेट जल्दी खोया। 
ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिस रोजर ने खषली 55 रनों की पारी। 
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 85 रन पर गिरा।  
ऑस्ट्रेलिया: 84/2
* ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 25 रन
* ईशांत ने झटका दूसरा विकेट, वाटसन 0 रन बनाकर आउट
* भारत ने ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिराया।

* ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जानसन ने चार जबकि जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट हासिलए किए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 97 रन की बढ़त हासिल की थी और इस तरह उसे मैच जीतने के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला।

* उमेश यादव (30) कैच आउट। भारत ने अपनी दूसरी पारी में आज के दिन के खेल में 127 रन की बढ़त ले ली। अब जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 128 रन चाहिए।

* वरुन आरोन 3 रन बनाकर आउट
* भारत को झटका शिखर धवन 81 पर एलबीडब्लू। भारत का स्कोर 8 विकेट पर 203 रनों का हो गया है। उमेश यादव और वरुन आरोन क्रीज पर हैं।

 भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (76) और उमेश यादव (9) क्रीज पर हैं।

ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे चौथे दिन के टेस्ट में भारत ने 172 रन बनाकर 75 रनों की बढ़त ले ली है।

* आर अश्विन के आउट होने के बाद शिखर धवन के क्रीज पर आकर पारी को संभाला।
* कोहली के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद महज 11 रन के भीतर टीम इंडिया के चार बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए।
* 11 गेंदों पर महज एक रन बनाने के बाद मिचेल जॉनसन की गेंद पर वह पैवेलियन लौट गए। 
इससे पहले ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने खेल के तीसरे दिन भारत पर पहली पारी के आधार पर 97 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 505 रनों पर खत्म हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे।
 
पहली पारी में पिछड़ने के बाद भारत ने कल अपनी दूसरी पार की शुरुआत की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए थे। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 26 रन पीछे है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।  
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया