बुमराह-शमी ने किया अच्छा गेंदबाजी अभ्यास, बल्लेबाजों ने भी रन जुटाए

Webdunia
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (14:37 IST)
हैमिल्टन। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की और वेलिंगटन में होने वाले पहले टेस्ट से पहले घरेलू टीम को चेताया कि मेजबानों के लिए चीजें इतनी आसान नहीं होंगी।
ALSO READ: जहीर खान बोले, बुमराह को आक्रामक होने और अतिरिक्त जोखिम उठाने की जरूरत
न्यूजीलैंड की टीम 74.2 ओवर में 235 रन पर सिमट गई जिसमें बुमराह (11 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट) और शमी (10 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट) ने परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया। उमेश यादव (13 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट) और नवदीप सैनी (15 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट) ने काफी ओवर फेंके लेकिन वे टीम के 2 मुख्य तेज गेंदबाजों की तरह अपने स्पैल से बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके।
 
पिच अब बल्लेबाजों के लिए आसान होती जा रही है। पृथ्वी शॉ (19 गेंद में नाबाद 29 रन) ने कई कवर ड्राइव लगाई और उनकी पारी में 1 शानदार छक्का भी शामिल रहा जबकि मयंक अग्रवाल (17 गेंद में नाबाद 23 रन) ने 1 छक्का लगाया जिससे दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए थे।
ALSO READ: Team India से बुमराह और द. अफ्रीका से रबाडा वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : ग्लेन मैकग्रा
मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने तेज गेंदबाजों की लय देखना चाहते थे और बुमराह व शमी ने बादलोंभरे मौसम में काफी अच्छी गेंदबाजी की।
 
उमेश और सैनी ने हालांकि अपने पहले स्पैल में काफी फुल लेंथ गेंद फेंकी। बुमराह ने उछाल हासिल करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया और 3 छोटे स्पैल में गेंदबाजी की जबकि शमी ने 2 स्पैल डाले। शमी ने ध्यान सीम को दोनों तरीकों से गेंदबाजी करने पर लगाया।
 
बुमराह ने विल यंग (2) को कोण लेती गेंद से बल्ला छुआने के लिए उकसाया और ऋषभ पंत ने इस कैच को लपकने में जरा गलती नहीं की। इसके बाद उन्होंने फिन एलेन (20) का विकेट झटका। लंच के बाद शमी के दूसरे स्पैल ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया जिसमें सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिमी नीशाम शामिल थे, जो उनकी अतिरिक्त उछाल लेती गेंद का सामना नहीं कर सके।
 
इससे पहले उन्होंने क्रीज पर जमे हुए हेनरी कूपर (68 गेंदों में 40 रन) को फुल लेंथ गेंद पर आउट किया। इसके बाद दोनों अंतिम सत्र में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे। अंत में आधा घंटा काफी मनोरंजक रहा जिसमें स्कॉट कुगेलीजन और ब्लेयर टिकनर की गेंदों को शॉ और अग्रवाल ने काफी पीटा और आसानी से रन जुटाए।
 
भारत ने लगातार दूसरे दिन शॉ-अग्रवाल की सलामी जोड़ी को उतारा जिससे शुभमन गिल को शायद अपने टेस्ट पदार्पण के लिए इंतजार करना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख