250वें टेस्ट मैच के लिए कैब की खास तैयारी

Webdunia
रविवार, 25 सितम्बर 2016 (12:07 IST)
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच 30 सितंबर से ईडन गार्डंस पर होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और भारतीय टीम के घरेलू सरजमीं पर 250वां टेस्ट मैच के लिए खास तैयारी की है। 
 
भारतीय टीम के उसके सरजमीं पर होने वाले 250वें टेस्ट मैच को विशेष बनाने के लिए कैब ने कई तरह के कार्यक्रम की मेजबानी करने की योजना बनाई है। सबसे पहले लॉर्ड्स की तरह की घंटी इस ऐतिहासिक टेस्ट की शुरुआत करेगी। इसके अलावा संघ की इस विशेष मौके पर दोनों टीमों को सम्मानित करने की भी योजना है। 
 
कैब के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा कि यह भारतीय सरजमीं पर 250वां टेस्ट होगा, जो ऐतिहासिक और विशेष होगा। बंगाल के 2 क्रिकेटरों विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैच के दूसरे दिन अलग से सम्मानित किया जाएगा। ये दोनों क्रिकेटर इस 250वें टेस्ट में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि यह 250वें मैच के उपलक्ष्य में कराए जाने वाले सम्मान से अलग होगा।
 
इसके अलावा कैब ने 4,000 गरीब बच्चों को भी मैच दिखाने की योजना बनाई है। इसके लिए उन्हें विशेष ड्रेस दी जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम ने ईडन के मैदान पर 1965 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख