Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैमरन ग्रीन ने कहा- कठिन था पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना...

हमें फॉलो करें कैमरन ग्रीन ने कहा- कठिन था पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना...
, बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (13:52 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने कहा कि पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना चुनौतीपूर्ण था और दूसरे अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से भारत की पूरी मजबूत टीम से मिलने वाली कठिन चुनौती का उन्हें इंतजार है।

ग्रीन ने भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 125 रन बनाए।उन्हें 11 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम में रखा गया है। उन्होंने कहा,आप शील्ड क्रिकेट खेलते हैं तो गेंदबाजी का अनुमान हो जाता है। ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट आपको बेहतर तैयार कर देता है।

उन्होंने कहा, यह कठिन प्रतिस्पर्धा है जिसमें विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन भारत के खिलाफ मैच उससे भी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा,यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैंने इन गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करते नहीं देखा। मुझे क्रीज पर जमने में समय लगा। ग्रीन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को खेलना सबसे कठिन था।

उन्होंने कहा,वह विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। विकेट से उन्हें मदद नहीं मिल रही थी लेकिन उन्‍होंने तीन विकेट चटकाए। यह काफी कठिन था। ग्रीन ने कहा,मेरे साथ दूसरे छोर पर टिम पेन थे जिससे काफी मदद मिली। उन्‍हें खेलना वाकई कठिन था। ग्रीन और पेन ने छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की।

ग्रीन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है। उन्होंने कहा,यह काफी संतुलित टीम है। डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं, लेकिन मेरा दावा उस स्थान के लिए नहीं है। मेरा काम खुद को तैयार रखना है।

गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा,मैंने पहले गुलाबी गेंद का सामना नहीं किया है। घरेलू क्रिकेट में भी नहीं। अभ्यास सत्र में आज पहली बार इसे खेलना रोचक रहा। मैं उन खिलाड़ियों से सलाह लूंगा, जो इसे खेल चुके हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिलदार हार्दिक ने नटराजन को सौंपा अपना "मैन ऑफ द सीरीज" पुरुस्कार