धोनी की बात याद आई और फिर कैरिबियाई कप्तान कीपर शतकवीर शाई ने हरा दिया इंग्लैंड को (Video)

Webdunia
सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (16:00 IST)
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने खुलासा किया कि लक्ष्य का पीछा करने में माहिर महेंद्र सिंह धोनी की आखिर तक हार न मानने की सलाह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उन्हें प्रेरित किया जिससे उनकी टीम रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रही।

पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को शांतचित्त होकर अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने और अपने मैच विजेता कौशल के लिए जाना जाता है।

वेस्टइंडीज ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट 213 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में होप ने धोनी से हुई बातचीत को याद किया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

कप्तान शाई होप के नाबाद शतक और रोमारियो शेफर्ड की 28 गेंद पर खेली गई 48 रन की तूफानी पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। वनडे विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद वापसी की कवायद में लगे इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर हालांकि पिछले आठ वनडे में पांचवीं बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 13 गेंद का सामना करके तीन रन बनाए।

बड़े लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज का स्कोर 39 ओवर के बाद 5 विकेट पर 213 रन था लेकिन होप की 83 गेंद पर खेली गई नाबाद 109 रन और शेफर्ड की आक्रामक पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 6 विकेट पर 326 रन बनाकर तीन मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की।

होप ने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने सैम कुरेन की चार गेंद पर तीन छक्के लगाए, जिससे वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली। कुरेन ने 9.5 ओवर में 98 रन दिए। होप ने अपनी पारी के दौरान वनडे में 5000 रन पूरे किये।

शेफर्ड ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाज ने 66, ब्रैंडन किंग ने 35 और शिमरोन हेटमायर ने 32 रन का योगदान दिया।

इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने सर्वाधिक 71 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 28 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। कुरेन ने गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया तथा 26 गेंद पर 38 रन बनाए।। ब्रायडन कार्स ने 21 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में मदद की।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

वानखेड़े में हुआ टीम का भव्य स्वागत, रोहित कोहली ने गाया वंदे मातरम (Video)

विश्व चैंपियन भारतीय टीम के विजय जुलूस में उमड़ा जनसैलाब (Video)

2.30 घंटे बाद शुरू हुई Victory Parade, बस में चढ़े खिलाड़ियों को निहार रहे क्रिकेट फैंस

हार्दिक पंड्या की जिस मैदान में 2 महीनों पहले की गई थी हूटिंग, उसी मैदान में हुई जय जयकार

फिटनेस के लिहाज से नीरज चोपड़ा दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में, कोच ने दिया बयान

अगला लेख
More