चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये है पाकिस्तान के स्टेडियम का हाल, ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दीवार फांदकर घुसे फैंस

कृति शर्मा
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (13:34 IST)
X

Karachi Stadium Opening Ceremony Viral Video : चैंपियंस ट्रॉफी में अब कुछ ही दिन बाकी है और इस से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी टीमों से कड़ी सिक्योरिटी का वादा किया है, उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्टेडियमों को रिनोवेट भी किया लेकिन जैसे दृश्य वहां से आ रहे हैं, देख कर यही लगता है कि एक बार फिर पाकिस्तान सुरक्षा के मामले में फैल हो गया है और उंगलियां PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर उठाई जा रही हैं, जिन्होंने पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाने के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 3 ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई। पहली ओपनिंग सेरेमनी 7 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई, दूसरी 11 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम और तीसरी ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को हजूरी बाग के मैदान में होगी।

कराची स्टेडियम (Karachi Stadium) से कुछ ऐसे दृश्य सामने आए हैं जहां चैंपियंस ट्रॉफी को शिफ्ट कराने की मांग उठने लगी है वहीँ अफगानिस्तान के एक फैन ने वीडियो शेयर कर लिखा "यह है कराची, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह है। हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना। भारतीय स्मार्ट थे कि उन्होंने अपनी मैच व्यवस्था को पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शिफ्ट कर दिया।"
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना टिकट के कुछ लोग दीवारें फांदकर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैनेजमेंट कहीं दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। 

<

This is the grand opening ceremony of the Champions Trophy 2025 in Karachi, Pakistan .

Praying for the safety of our players.

The Indians were smart enough to move their match arrangements from Pakistan to the UAE . pic.twitter.com/65mNEmL955

— Fazal Afghan (@fhzadran) February 13, 2025 >


 
आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी को लेकर आखिरी तक लड़ाई लड़ी, जब BCCI की तरफ से हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का प्रस्ताव रखा था तब PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाने की जिद्द पर अड़े हुए थे, और आखिरी में उन्होंने हाइब्रिड मॉडल का प्रताव इस शर्त पर स्वीकार किया था कि अगर भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो पाकिस्तान के खिलाड़ी भी किसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएंगे और वे केवल हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेलेंगे, आखिरी में यह शर्त स्वीकारी गई और 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने सारे में UAE में खेलेगा और पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है। 


ALSO READ: ऋषभ पंत या केएल राहुल? चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में कौन होगी पहली पसंद, गंभीर ने दिया जवाब

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख