83 रनों की शानदार जीत से चेन्नई ने ली विदा, गुजरात की सबसे करारी हार

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराया

WD Sports Desk
रविवार, 25 मई 2025 (19:34 IST)
CSKvsGT डेवाल्ड ब्रेविस (57) और डेवन कॉन्वे (52) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद अंशुल काम्बोज और नूर अहमद (तीन-तीन) विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 67वें मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हरा दिया।यह रनों के लिहाज से गुजरात की सबसे बड़ी हार है।

आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए डेवन कॉन्वे और आयुष म्हात्रे की सलामी ने पहले विकेट लिए 44 रन जोड़े। चौथे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने 17 गेंदों में 34 रन आयुष म्हात्रे को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये उर्विल पटेल ने डेवन कॉन्वे के साथ दूसरे विकेट लिए 63 रन जोड़े। 10वें ओवर में साई किशोर ने उर्विल पटेल 19 गेंदों में 37 रन को आउट किया। शाहरूख खान ने ने शिवम दूबे (17) रन को अपना शिकार बनाया। 14वें ओवर में राशिद खान ने डेवन कॉन्वे को बोल्ड कर चेन्नई को चेन्नई को चौथा झटका दिया। डेवन कॉन्वे ने 35 गेंदों छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (52) रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में पांच छक्के और चार चौकों की मदद से (57) रन बनाये। रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में (21) रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अंशुल काम्बोज और नूर अहमद ने तीन-तीन विकेट लिये। रवींद्र जडेजा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। खलील अहमद और मतीशा पतिराना को एक-एक विकेट मिला।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख