Biodata Maker

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से पुजारा को मिल सकता है 'ए प्लस' अनुबंध

Webdunia
शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (18:39 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा को बीसीसीआई 'ए प्लस' करार दे सकता है। पुजारा ने 7 पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए। उनके प्रदर्शन के दम पर भारत, ऑस्ट्रेलिया में पहली श्रृंखला जीतने के करीब पहुंच गया है।


ऐसा समझा जाता है कि प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद और टीम प्रबंधन (कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री) के सामने यह प्रस्ताव रखेंगे। 'ए प्लस' वर्ग में कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन हैं।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुजारा को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिलना चाहिए। सीओए प्रमुख टीम प्रबंधन और मुख्य चयनकर्ता से इस पर बात करेंगे कि क्या सभी प्रारूपों के विशेषज्ञों के लिए 'ए प्लस' श्रेणी में नियम में कुछ रियायत हो सकती है?

उन्होंने कहा कि पुजारा को शीर्ष श्रेणी में लाने से युवाओं को संदेश जाएगा कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को प्राथमिकता मिलेगी। यह पूछे जाने पर कि यदि राय द्वारा प्रस्ताव रखे जाने पर सीओए सदस्य डायना एडुल्जी इसका विरोध करती हैं तो क्या होगा? इस पर अधिकारी ने टिप्पणी से इंकार कर दिया। टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा को पिछले 4-5 साल से किसी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा है।

नए केंद्रीय अनुबंध में ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है, जो अब टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में पहले विकल्प हैं। उन्हें इस साल अनुबंध नहीं दिया गया। उधर बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के नए कोच डब्ल्यूवी रमन के साथ करार कर लिया। एडुल्जी ने इसका विरोध किया था लेकिन शुक्रवार को औपचारिकताएं पूरी कर ली गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख