चेतेश्वर पुजारा सिखाएंगे पूर्वोत्तर के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2016 (18:29 IST)
बई। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पूर्वोत्तर का दौरा करके नगालैंड के दीमापुर में  कोचिंग शिविर में भाग ले रहे क्षेत्र के अंडर-16 खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। पुजारा  आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पुजारा पूर्वोत्तर के 5 राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम और नगालैंड के  युवा खिलाड़ियों को 2 दिन तक प्रशिक्षण देंगे। यह बीसीसीआई का इस क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं  को निखारने और वहां क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयासों का ही एक हिस्सा है।
 
पुजारा ने बीसीसीआई.टीवी से कहा कि मेरे लिए यह सम्मान है कि मैं युवा क्रिकेटरों के साथ  अपने अनुभव साझा करूंगा। बोर्ड का पूर्वोत्तर में क्रिकेट को बढ़ावा देने का यह बहुत अच्छा  प्रयास है। हमें छोटे राज्यों में भी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।
 
दीमापुर में अंडर-16 शिविर के अलावा शिलांग में भी अंडर-19 शिविर चल रहा है। ये दोनों  शिविर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से नियुक्त प्रशिक्षकों, फिजियो,  ट्रेनर और वीडियो विश्लेषकों की देखरेख में चल रहे हैं। एनसीए प्रत्येक क्षेत्र पूर्व, मध्य, उत्तर,  पश्चिम और दक्षिण में अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए क्षेत्रीय शिविरों का  आयोजन भी कर रहा है। 
 
पुजारा का मानना है कि क्षेत्रीय शिविरों से काफी फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि मैंने इस  व्यवस्था का लाभ उठाया है। सौराष्ट्र अब मजबूत केंद्र है लेकिन इससे पहले हमारी स्थिति  मुंबई या कर्नाटक जैसी नहीं थी। मुझे एनसीए में शिविर के लिए चुना गया था और बेंगलुरु में  मैंने प्रशिक्षण लिया। एनसीए का हिस्सा होने से मुझे मेरे शुरुआती दिनों में मदद मिली। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

Champions Trophy 2024 में भारत के मैचों की मेजबानी करेगा दुबई

बुमराह से निपटने के लिए सैम कोंस्टास का प्लान तैयार, बल्लेबाजी में दिखती है शेन वॉटसन की झलक

भारतीय मुक्केबाजी के लिए निराशाजनक रहा वर्ष 2024

Team India's Transition : अपनी टीम चाहते हैं गौतम गंभीर लेकिन क्या ऐसा होगा?

छठे नंबर पर हो सकते हैं खतरनाक, बस यह करने की है जरुरत, रवि शास्त्री की रोहित को सलाह

अगला लेख