क्रिस गेल करेंगे दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापसी

Webdunia
गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (19:25 IST)
मियामी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पीठ की चोट से उबरने के बाद आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे से कैरेबियाई टीम में वापसी करेंगे।
 
गेल गत माह भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा भी नहीं थे। पीठ की चोट के कारण गेल पिछले काफी समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने गुरुवार को आगामी 3 टेस्टों की सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम की घोषणा की।
 
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जाएगा। पिछले महीने टीम और बोर्ड के बीच हुए भुगतान विवाद के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था। इसी के मद्देनजर कैरेबियाई बोर्ड ने बयान में साफ किया कि वेस्टइंडीज टीम में शामिल खिलाड़ियों का चयन 'मैच टूर कांट्रैक्ट' को लेकर हुए करार के बाद किया गया है।
 
दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए एंटीगुआ के लेफट आर्म तेज गेंदबाज शैल्डन कोट्रैल को भी टीम में जगह दी गई है। वे वर्ष 2013 में भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में पदार्पण करने के बाद पहली बार फिर से कैरेबियाई टीम में वापसी कर रहे हैं।
 
चयनकर्ताओं के अध्यक्ष क्लाइव लॉयड ने कहा कि अगले 6 महीने में वेस्टइंडीज टीम को बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है जिसमें उच्च रैंक टीमों के साथ भी उन्हें मुकाबला करना होगा। इसलिए जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका में टीम सकारात्मकता के साथ शुरुआत करे।
 
उन्होंने कहा कि हमने टीम में युवा तेज गेंदबाज शेल्डन को चुना है। चयनकर्ता शैल्डन जैसे नए चेहरों को मौका देना चाहते हैं ताकि वेस्टइंडीज क्रिकेट को नए मुकाम तक ले जा सके। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया