Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का गंभीर आरोप, फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सम्मान नहीं

हमें फॉलो करें विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का गंभीर आरोप, फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सम्मान नहीं
, मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (18:11 IST)
केपटाउन। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक गंभीर आरोप लगाया है। गेल ने दक्षिण अफ्रीका की जांसी सुपर लीग (एमएसएल) में जोजी स्टार्स के साथ अपने निराशाजनक सत्र के बाद ट्वंटी 20 टूर्नामेंट को अलविदा कर दिया है और साथ ही कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सम्मान नहीं होता है।
 
एमएसएल लीग की गत चैंपियन जोजी स्टार्स ने मौजूदा सत्र में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है जिसके बाद से विस्फोटक क्रिकेटर गेल पर सबसे अधिक उंगलियां उठ रही थीं। गेल ने टीम की ओर से 6 पारियों में मात्र 101 रन बनाए जिसमें 54 रन रविवार को श्वाने स्पार्टंस के खिलाफ खेले गए मैच में बनाए थे।
 
40 साल के गेल ने दक्षिण अफ्रीकी लीग छोड़ने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जैसे ही दो 3 मैचों में मेरा प्रदर्शन खराब हुआ मैं टीम के लिए बोझ बन गया। मैं सिर्फ इस एक टीम के बारे में नहीं बोल रहा हूं लेकिन पिछले कई वर्षों से मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहा हूं और मेरी इन लीगों में खेलने के बाद यही समीक्षा है कि गेल जब भी दो 3 या चार मैचों में रन नहीं बनाता तो वह टीम के लिए बोझ बन जाता है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि एक अकेला खिलाड़ी ही पूरी टीम के लिए बोझ है और फिर आपको सुनना भी पड़ता है। मुझे इसमें सम्मान नहीं मिलेगा। लोग याद नहीं रखते कि आपने उनके लिए क्या किया है। मुझे सम्मान नहीं मिला। मैं सिर्फ इस टीम नहीं बल्कि सभी फ्रेंचाइजियों के बारे में बात कर रहा हूं। खिलाड़ी, प्रबंधन, टीम प्रमुख, बोर्ड सदस्य सभी आपको बोझ समझने लगते हैं।
 
कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा कि एक बार भी गेल फेल होता है तो यह उसके करियर का अंत है। वह बेकार है और वह किसी काम का नहीं है। ऐसी बातें लगातार होती हैं और मैंने पहले भी इन बातों को सुना है और उससे खुद को उबारा है। मैं इन बातों का आदी हो चुका हूं।
 
गेल और जोजी स्टार्स का एमएसएल लीग में काफी खराब सत्र रहा है और टीम अपने सभी 6 मैच हार चुकी है। गेल ने पहले 5 मैचों में मात्र 47 रन बनाए हैं और फाइनल मैच में 28 गेंदों में 54 रन बनाए जो उनका ट्वंटी 20 में 400वां मैच भी था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC रैंकिंग में स्मिथ के करीब पहुंचे विराट कोहली, मयंक अग्रवाल पहली बार टॉप 10 में