dipawali

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को बड़ा झटका, सबसे अनुभवी गेंदबाज हुआ बाहर

कंधा चोटिल होने के बाद वोक्स का इस मैच में गेंदबाजी करना संदिग्ध

WD Sports Desk
शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (15:04 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स  ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी और अब उनके कंधे के खिसक गए।दिन के अंतिम क्षणों में वोक्स मिड ऑफ से एक गेंद का पीछा करते हुए बाउंड्री की ओर भागे, लेकिन गीले आउटफील्ड पर उनका हाथ फिसल गया और वह बाएं कंधे के बल गिर पड़े। वह जमीन पर ही दर्द से कराहते रहे और अपना कंधा पकड़कर बैठे रहे। इंग्लैंड के फिजियो बेन डेविस ने उनका तुरंत उपचार किया और वोक्स ने अपने स्वेटर को स्लिंग बनाकर ड्रेसिंग रूम की ओर वापसी की।

गुरुवार रात उनका स्कैन हुआ और यह बात सामने निकली।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भारत के खिलाफ मैच के पहले दिन बाएं कंधे में लगी चोट के बाद पांचवें टेस्ट के शेष खेल के दौरान निगरानी में रखा जाएगा। अभी वह चोट के कारण मैच में आगे भाग नहीं ले पाएंगे। श्रृंखला समाप्त होने के बाद उनकी आगे जांच की जाएगी। ’’

35 साल के क्रिस वोक्स का ना केवल यह सीरीज का अंतिम बल्कि करियर का भी अंतिम मैच हो सकता है।

ऐटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद इस सीरीज का अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी सीमा से आगे तक भी जाने को तैयार हैं।उन्होंने कहा, ''बिल्कुल, मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे सिर्फ एक ही मैच खेलना है, तो मैं पूरी ताकत झोंक सकता हूं।''<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख