6 साल बाद इंग्लैंड की टी-20 टीम में सिलेक्ट हुआ यह ऑलराउंडर

Webdunia
रविवार, 13 जून 2021 (04:41 IST)
लंदन:ऑल राउंडर क्रिस वोक्स और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने आगामी 23 जून से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में वापसी की है।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार को टीम की घोषणा की है, जिसमें वनडे टीम के नियमित सदस्य वोक्स के साथ-साथ विली जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वोक्स ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए नवंबर 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट खेला था, जबकि विली ने मई 2019 के बाद से क्रिकेट के इस प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। 2018 से एक भी टी-20 न खेलने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर लियाम डॉसन को भी टीम में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों के रूप में नामित किया गया है।
 
इस बीच बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रीस टोपले को चयन के लिए उपलब्ध नहीं माना गया, क्योंकि वे क्रमशः उंगली, कोहनी और साइड स्ट्रेन की चोटों से उबर रहे हैं।
<

England name 16-member squad for the home T20I series against Sri Lanka.

Chris Woakes returns to the T20I side for the first time since 2015 #ENGvSL pic.twitter.com/6uH1gYw157

— ICC (@ICC) June 12, 2021 >
इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड ने एक बयान में कहा, “ टी-20 विश्व कप के कुछ ही महीने दूर हैं, यह समर सीजन हमारी टीम को बेहतर बनाने और मैदान पर प्रगति जारी रखने का है। हम हर सीरीज में खिलाड़ियों की बड़ी संख्या के साथ पहुंचना चाहते हैं, जिसका लक्ष्य हर मैच जीतना और बड़े टूर्नामेंट के करीब पहुंचते ही हमें सबसे अच्छी तैयारी देना है। क्रिस वोक्स और डेविड विली बहुत अनुभवी क्रिकेटर हैं और इन दोनों का टीम में होना रोमांचक है और हमारे पास उपलब्ध टीम की गहराई को दर्शाता है। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम क्रिकेट का यह प्रारूप खेले। मुझे उम्मीद है कि हम अपने दृष्टिकोण से इंग्लैंड के प्रशंसकों को उत्साहित करना जारी रख सकते हैं। ”
 
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के पहले दो मैच कार्डिफ में क्रमश: 23 और 24 जून को खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबना साउथम्प्टन में 26 जून को खेला जाएगा।
 
इंग्लैंड की टी-20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, टॉम करेन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख