एमएस धोनी, वीरू, भज्जी का सांता अवतार

Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (21:43 IST)
मुंबई। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ट्वंटी-20 मैच में विजई चौका लगाकर भारत को 3-0 से 'क्लीन स्वीप' दिलाने वाले पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जीत के बाद सांता क्लॉस लुक में नजर आए तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी क्रिसमस के मौके पर अपना सांता अवतार दिखाया।


भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर रविवार को श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर ट्वंटी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी क्रिसमस कैप नजर आए। सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के काफी पसंद किया गया, खासकर धोनी को।

फैंस ने धोनी के सांता लुक को काफी पसंद किया और उन्हें इसके लिए बधाई भी दी। फैंस ने सोशल मीडिया पर धोनी की तस्वीर पर कई मजेदार कमेंट्स भी किए। एक फैन ने ट्‍विटर पर लिखा, 'मैंने आज से पहले इतना कूल सांता कभी नहीं देखा था।'

वहीं एक फैन ने धोनी की बेटी जीवा के बारे में कहा, 'धोनी को इस अवतार में देखकर उनकी बेटी काफी खुश हुई होगी।' एक फैन ने धोनी के हेलीकाप्टर शॉट की तारीफ करते हुए कहा, 'भारतीय गेंदबाजों को निर्देश देने से लेकर विदेशी गेंदबाजों तक, हेलीकॉप्टर मोड से लेकर सांता मोड तक..केवल एक और एक हमारा एमएस धोनी।'

फैंस के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सांता क्लॉज पहने धोनी का एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें सांता क्लॉज पहने धोनी अपने टीम साथियों के साथ क्रिसमस मना रहे हैं।

धोनी के अलावा कई पूर्व और मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी फैंस को क्रिसमस की बधाई दी।

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा, 'मेरी क्रिसमस, तेरी क्रिसमस, सबकी क्रिसमस।' वीरू ने साथ ही अपनी तस्वीर को फोटो शॉप करते हुए सांता की टोपी पहनी और मुझे भी लगाई।

श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में नहीं खेलने वाले ओपनर शिखर धवन ने पत्नी के साथ क्रिसमस गीत गाकर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने ट्‍वीट कर कहा, 'सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकानाएं।

टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे टर्बनेटर हरभजन सिंह ने सांता की लाल ड्रैस पहनकर अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, क्रिसमस की आप सभी को बधाई। रब करे आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां। हरभजन के अलावा रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद कैफ और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने भी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी।

भारतीय क्रिकेटरों के अलावा विभिन्न देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी अपने अपने अंदाज में फैंस को क्रिसमस की बधाई दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टि्‍वटर पर लिखा, सभी को मैरी क्रिसमस। अभी भी टीम के साथ लंच किया हूं। आज का दिन काफी शानदार रहा।

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा, 'क्रिसमस पर वापस अपने घर। घर में मैं और सांता।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, आप सभी को मैरी क्रिसमस। आप सभी का दिन अच्छा हो। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

अगला लेख