IPL2020 पर संकट : क्या Corona के कारण रद्द हो जाएगा, BCCI ने दिया यह जवाब

Webdunia
सोमवार, 9 मार्च 2020 (12:57 IST)
कोरोना वायरस का असर अब देश में होने वाले खेल के बड़े आयोजन पर भी पड़ रहा है। इसका असर अब मार्च होने वाले IPL 2020 पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि आईपीएल के आयोजन को टाला जा सकता है।
 
टोपे का कहना है कि एक जगह पर बहुत ज्यादा भीड़ जुटने से संक्रमण का खतरा है, इसलिए इसका आयोजन टाला जा सकता है। टोपे ने बीसीसीआई से आयोजन की तारीख बदलने की मांग की है।
 
हालांकि टीवी खबरों के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि आईपीएल के तारीखों में बदलाव संभव नहीं है। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो आईपीएल के आयोजन को रद्द किया जा सकता है।
 
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 43 हो गई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, केरल में 4 मामलों की पुष्टि हुई है।
 
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक 29 मार्च को आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है तब तक देश में तापमान 24-25 डिग्री से ऊपर ही होगा। ऐसी स्थिति कोरोना वायरस का असर कम हो सकता है। 
तय समय पर ही होगा आईपीएल का आयोजन : शुक्रवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निबटने के लिए सभी तरह के उपाय किए जाएंगे।
 
गांगुली ने कहा था कि हर जगह टूर्नामेंट चल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में है। दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां है। कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि काउंटी टीमें दुनिया भर में यात्रा कर रही है। वे खेलने के लिए अबुधाबी, यूएई जा रही हैं। इसलिए किसी तरह की परेशानी नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

अगला लेख