गुलाबी गेंद से होगा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल : कैब

Webdunia
बुधवार, 4 मई 2016 (19:33 IST)
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने जून में होने वाले अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल को दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से कराए जाने का निर्णय लिया है। 
कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि टूर्नामेंट का फाइनल अगले महीने ईडन गार्डन में खेला जाएगा और इसे दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से कराया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल को दूधिया रोशनी में कराए जाने का विचार कैब अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी के लिए दावेदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं। 
 
संयुक्त सचिव ने कहा कि हमने दिन-रात्रि के टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए परीक्षण के तौर पर टूर्नामेंट के फाइनल को गुलाबी गेंद से कराए जाने का निर्णय लिया है। 
 
हमें उम्मीद है कि देर-सबेर कभी न कभी ईडन गार्डंस में डे-नाइट टेस्ट कराए जाएंगे और तब यह हमारे लिए काफी मददगार होगा। हमें इससे दिन-रात्रि के मैचों के लिए अपनी तैयारियों के आकलन करने का मौका मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि हम मैच के बाद खिलाड़ियों से भी राय लेंगे और यदि उनकी कोई शिकायत होगी तो उसके समाधान के लिए समग्र रूप से कोशिश करेंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख