क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को फिर झटका, सीईओ ने दिया इस्तीफा

Webdunia
बुधवार, 6 जून 2018 (12:48 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए मुशकिलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने बुधवार को घोषणा की कि गेंद से छेड़खानी विवाद और खिलाड़ियों के साथ भुगतान विवाद के मद्देनजर वो पद से इस्तीफा देंगे। सदरलैंड ने यह साफ किया कि एक साल के अंदर वह अपना पद छोड़ देंगे। 
 
 पिछले 17 साल से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी सदरलैंड ने 12 महीने का नोटिस दिया है और उनका विकल्प मिलने तक वो कार्यरत रहेंगे। जेम्स सदरलैंड ने कहा, कि 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ करीब 20 साल के बाद अब विदा लेने का यह सही समय है।'
इस साल मार्च  महीने में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पर गेंद से छेड़खानी का दोषी पाया गया, तब सदरलैंड पर काफी दबाव बन गया था। इन तीनों  खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा और तत्कालीन कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेरेन लेहमैन ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि जेम्स सदरलैंड पद पर बने रहे और उन्होंने अब यह भी कहा कि उनके इस्तीफा का बॉल टेंपरिंग से कोई लेना-देना नहीं है।
 
जेम्स सदरलैंड ने कहा, 'बॉल टेम्परिंग उस समय का बड़ा मसला था । इस घटना की वजह से इस्तीफे का फैसला नहीं लिया है।' पूर्व लेखाकार और मध्यम तेज गेंदबाज सदरलैंड ने फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। वह 1998 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के महाप्रबंधक बने थे। इसके तीन साल बाद वह मुख्य कार्यकारी बने।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

जस्टिन लैंगर ने यह कह कर बता दिया वह नहीं है टीम इंडिया के कोच की दौड में

अगला लेख