क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोप में KPL टीम का मालिक गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (15:55 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट टीम बेलागावी पैंथर्स के मालिक असफाक अली थारा को बुधवार पुलिस ने टूर्नामेंट में कथित सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
 
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के तत्वाधान में होने वाले केपीएल टूर्नामेंट भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा है। बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा, कि हमें सूचना मिली थी कि थारा दुबई स्थित सट्टेबाज के संपर्क में है। पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने थारा को क्रिकेट लीग में सट्टेबाजी के स्कैम का पता लगाने के लिए गिरफ्तार किया है।
 
केएससीए हर वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ही केपीएल टी-20 टूर्नामेंट कराता है। पाटिल ने कहा कि हम मैच फिक्सिंग में थारा की भूमिका की जांच कर रहे हैं, जिसमें लीग की टीमों के कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं। हमने कुछ को पूछताछ करने के लिए नोटिस भी भेजा है जो उसके संपर्क में थे।
 
अगस्त 2009 में केएससीए ने केपीएल की शुरुआत की थी। इस वर्ष यह टूर्नामेंट 16 अगस्त से 31 अगस्त को कराया गया था। टूर्नामेंट में कुल सात टीमें हैं जिनमें बेंगलुरु ब्लास्टर्स, बेलारी टस्कर्स, बीजापुर बुल्स, हुबली टाइगर्स, मैसुरू वारियर्स और नम्मा शिवामोगा शामिल हैं।
 
एक अन्य मामले में अधिकारियों ने हल्सारू गेट स्थित नगराथपेट में छापा मारकर दो कथित सट्टेबाजों से 41 लाख रुपए जप्त किए हैं, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को हुए तीसरे टी-20 मैच में सट्टेबाजी कर रहे थे।
तस्वीर सौजन्य : ट्‍विटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख