दूसरे टेस्ट पर भारी पड़ सकता है 'तितली' का कहर

Webdunia
गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (17:01 IST)
बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'तितली' का खतरा मंडरा रहा है जिसके चलते भारतीय मौसम विभाग ने इस तूफान की चेतावनी जारी कर दी है। ऐसे में शुक्रवार को हैदराबाद में खेले जाने वाले भारत और विंडीज टेस्ट मैच में यह तूफान दस्तक देकर मैच में खलल डाल सकता है।
 
 
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि जब यह तूफान आता है तो हवा का स्तर बढ़कर 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का हो जाता है। इस चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और आंध्रप्रदेश पर ही पड़ेगा। गुरुवार सुबह यह ओडिशा के तटीय भागों पर टकराया है जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हो रही है।
 
हैदराबाद में भी बारिश का कहर दिख सकता है और इसका असर भा‍र‍त-विंडीज टेस्ट पर भी पड़ सकता है। अगर इस तेज तूफान की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई तो फिर तेज हवाओं के साथ इससे प्रभावित होने वाले इलाकों में तेज बारिश भी होगी और हैदराबाद भी इस तूफान की चपेट में होगा।
 
उल्लेखनीय है कि आंध्रप्रदेश में 'तितली' तूफान की बात करें तो इसके विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम और विजयनगरम् में ही दस्तक देने की उम्मीद है। 'तितली' तूफान गुरुवार सुबह ओडिशा तट से टकराया जिससे भारी बारिश शुरू हुई और कई पेड़-पोल उखड़ गए। यह तूफान अब आगे बढ़ रहा है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख