कप्तान होल्डर को गेंदबाजों से अनुशासित प्रदर्शन की उम्मीद

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (17:58 IST)
विशाखापत्तनम। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपने गेंदबाजों से अनुशासित प्रदर्शन की मांग करते हुए कहा कि शुरुआती विकेट जल्दी लेना अहम होगा। 

 
वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में 323 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारत ने 47 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। होल्डर ने कहा, 'सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऐसे हालात में आपको नई गेंद का पूरा फायदा उठाना होता है। हर टीम का यही लक्ष्य होता है। हमें नई गेंद से ज्यादा विकेट लेने होंगे।' 
 
उन्होंने कहा, 'हमने पिछले मैच में एक ही विकेट लिया। अगर नई गेंद से 2 या 3 विकेट और ले सके तो भारत के मध्यक्रम पर दबाव बना सकेंगे।' 
 
उन्होंने कहा, 320 रन बनाना अच्छी बात है लेकिन हमने भारत में खेलने के हालात देखे हैं। यहां 320 , 340 , 350 रन के स्कोर को बचाने के लिए भी काफी अच्छी गेंदबाजी की जरूरत है। उम्मीद है कि हम फिर ऐसी बल्लेबाजी कर सकेंगे।' 
 
होल्डर ने कहा, हमारे गेंदबाजों को अनुशासित प्रदर्शन करना होगा। वहीं बल्लेबाजों को भी इस रणनीति पर अमल करना होगा। रोहित और विराट ने भारत का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ऐसा ही किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख