टेस्ट में दूसरी रैंकिंग पर पहुंचें रविचन्द्रन अश्विन

Webdunia
मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (18:48 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
         
न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को ग्रीनपार्क में संपन्न हुए  पहले क्रिकेट टेस्ट में अश्विन ने मेहमान टीम के 10 विकेट हासिल किए और इसी मैच में अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। आईसीसी की रैंकिंग में भी अश्विन की इस उपलब्धि का असर दिखा और वह एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
            
गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन 871 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए  दूसरा स्थान कब्जाया। वह शीर्ष स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से सात अंक पीछे हैं जो सर्वाधिक 878 अंकों के साथ नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं।
            
अश्विन के कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह मौजूदा वर्ष में दूसरी बार शीर्ष पर पहुंचे हैं। वह गत वर्ष बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद भी शीर्ष पर पहुंचे थे। इसके अलावा टेस्ट ऑलराउंडरों में भी अश्विन सर्वाधिक 450 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। (वार्ता) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख