धर्मशाला में आयोजित होगा बीसीसीआई का पहला सम्‍मेलन

Webdunia
गुरुवार, 16 जून 2016 (23:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पहला सालाना क्रिकेट सम्मेलन 21 से 24 जून तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।
         
बीसीसीआई ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि बीसीसीआई धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पहला सालाना सम्मेलन आयोजित करेगा। यह चार दिवसीय सम्मेलन 21 से 24 जून तक चलेगा। 
          
सम्मेलन की शुरुआत सभी राज्य क्रिकेट संघों के मीडिया मैनेजरों की वर्कशाप के साथ होगी। इसमें डिजीटल मीडिया पर भी सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके बाद कोचों, कप्तानों, आईपीएल संचालन परिषद, जूनियर समिति, मान्यता समिति बैठक के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
          
क्रिकेट सम्मेलन की समाप्ति शुक्रवार 24 जून को बीसीसीआई की कार्यकारी समिति बैठक के साथ होगी। उम्मीद है कि इसी कार्यकारी समिति में भारतीय टीम के अगले कोच को लेकर भी कोई फैसला किया जा सकता है। 
 
सम्मेलन में मुख्य रूप से घरेलू क्रिकेट सत्र को मजबूत करने, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्रिकेट लीग आईपीएल को और लोकप्रिय बनाने पर चर्चा होगी। बोर्ड के सदस्य कार्यपद्धति को और पारदर्शी बनाने पर भी चर्चा करेंगे।
         
बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा यह पहला मौका है जब बीसीसीआई चार दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसका लक्ष्य क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों को एक मंच पर लाना और खेल को सुधारने के लिए उनके विचारों को जानना है।
          
भारतीय बोर्ड के सचिव अजय शिर्के ने कहा, इस क्रिकेट सम्मेलन को आयोजित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। हम एक और रोमांचक क्रिकेट सत्र को आयोजित करने के करीब हैं और यह एक बेहतरीन मौका है जब सभी को एक साथ लाया जा सके और उनके विचारों को जाना जा सके। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

तोंडाइमन, राजेश्वरी ओलंपिक के लिए पांच सदस्यीय भारतीय शॉटगन टीम में

मुख्य कोच के पद के लिए गौतम गंभीर ने पास किया पहले राउंड का इंटरव्यू

T20I World Cup होगा डेविड वॉर्नर का आखिरी विश्वकप, कही भावुक बात

भारतीय फैन समझकर हारिस राऊफ ने झगड़ा किया, निकला पाकिस्तानी (Video)

ICC टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप हो रही है श्रीलंका, कप्तान ने कहा अब जल्द सुधार की जरूरत

अगला लेख