धर्मशाला में आयोजित होगा बीसीसीआई का पहला सम्‍मेलन

Webdunia
गुरुवार, 16 जून 2016 (23:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पहला सालाना क्रिकेट सम्मेलन 21 से 24 जून तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।
         
बीसीसीआई ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि बीसीसीआई धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पहला सालाना सम्मेलन आयोजित करेगा। यह चार दिवसीय सम्मेलन 21 से 24 जून तक चलेगा। 
          
सम्मेलन की शुरुआत सभी राज्य क्रिकेट संघों के मीडिया मैनेजरों की वर्कशाप के साथ होगी। इसमें डिजीटल मीडिया पर भी सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके बाद कोचों, कप्तानों, आईपीएल संचालन परिषद, जूनियर समिति, मान्यता समिति बैठक के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
          
क्रिकेट सम्मेलन की समाप्ति शुक्रवार 24 जून को बीसीसीआई की कार्यकारी समिति बैठक के साथ होगी। उम्मीद है कि इसी कार्यकारी समिति में भारतीय टीम के अगले कोच को लेकर भी कोई फैसला किया जा सकता है। 
 
सम्मेलन में मुख्य रूप से घरेलू क्रिकेट सत्र को मजबूत करने, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्रिकेट लीग आईपीएल को और लोकप्रिय बनाने पर चर्चा होगी। बोर्ड के सदस्य कार्यपद्धति को और पारदर्शी बनाने पर भी चर्चा करेंगे।
         
बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा यह पहला मौका है जब बीसीसीआई चार दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसका लक्ष्य क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों को एक मंच पर लाना और खेल को सुधारने के लिए उनके विचारों को जानना है।
          
भारतीय बोर्ड के सचिव अजय शिर्के ने कहा, इस क्रिकेट सम्मेलन को आयोजित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। हम एक और रोमांचक क्रिकेट सत्र को आयोजित करने के करीब हैं और यह एक बेहतरीन मौका है जब सभी को एक साथ लाया जा सके और उनके विचारों को जाना जा सके। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख