मैकुलम की सर्वकालिक एकादश में तेंदुलकर एकमात्र भारतीय

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (20:06 IST)
लंदन। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम की सर्वकालिक एकादश में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। मैकुलम की टीम की अगुआई करने के लिए विवियन रिचर्डस को चुना है।
मैकुलम ने पारी की शुरुआत करने के लिए सलामी बल्लेबाजों के रूप में क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को चुना है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न और मिशेल जानसन को भी टीम में जगह मिली है।
 
पिछले साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 34 साल के मैकुलम ने वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों रिचर्डस, ब्रायन लारा और गेल जबकि न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट को टीम में जगह दी है। दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस भी टीम में शामिल हैं।
 
‘लॉर्ड्‍स.ओआरजी’ ने मैकुलम के हवाले से कहा, ‘मैं शीर्ष क्रम में किसी आक्रमाक बल्लेबाज को चाहता था। क्रिस गेल- आपको इससे बेहतर नहीं मिल सकता।’ अपने अंतिम मैच में सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकार्ड बनाने वाले मैकुलम ने कहा, ‘बेशक सचिन लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकता है। पोंटिंग के आंकड़े भी शानदार हैं। वह अपने दम पर मैच का रूख बदल सकता है और अगर दो विकेट जल्दी गिर जाएं तो भी वह आकर अपने शाट खेलता है और आक्रामक रवैया अपनाता है।’
 
मैकुलम ने चौथे नंबर पर लारा को चुना है जबकि उनके बाद रिचर्डस बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल आराउंडरों में शामिल कैलिस को बल्लेबाजी के लिए छठा स्थान दिया गया है जबकि उनके बाद सातवें नंबर पर विकेटकीपर गिलक्रिस्ट उतरेंगे। गेंदबाजों की सूची में मैकुलम ने न्यूजीलैंड के बोल्ट और साउथी का साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न और उनके हमवतन तेज गेंदबाज जॉनसन को चुना है। (भाषा) 
< > Cricket News, Brendon McCullum, New Zealand, former captain, Sachin Tendulkar, Viv Richards, all time XI< >
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख