ब्रैडमैन, गावस्कर के बाद तीसरे नंबर पहुंचे स्टीवन स्मिथ

Webdunia
गुरुवार, 16 मार्च 2017 (19:26 IST)
रांची। भारत के खिलाफ मौजूदा तीसरे टेस्ट में गुरुवार को पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने जहां अपने 5000 टेस्ट रन पूरे किए वहीं हमवतन दिग्गज डान ब्रैडमैन तथा पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के बाद सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
         

 ब्रैडमैन ने 5000 टेस्ट रन पूरा करने के लिए जहां 36 मैच खेले थे, वहीं गावस्कर ने 52 मैचों में यह कीर्तिमान हासिल किया था। स्मिथ ने 53वें मैच में अपने 5000 रन पूरे किए। वह विश्व के 89 वें तथा ऑस्ट्रेलिया के 20वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। 
         
अगर रन औसत की बात करें तो वह 5000 रन पूरा करने में वह ब्रैडमैन तथा मैथ्यू हैडन के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जिनका औसत 60 से ऊपर का है। ब्रैडमैन ने जहां 57 पारियों में 97.94 के औसत से रन बनाए थे वहीं स्मिथ ने 97 पारियों में 60.28 के औसत से रन बनाए हैं। हैडन का औसत 95 का रहा।
        
ओवरआल देखें तो स्मिथ के अलावा 60 से ऊपर बल्लेबाजी औसत वाले क्रिकेटर वाली हेमंड (61.61), गैरी सोबर्स (60.60) तथा जैक होब्स (60.08) हैं। स्मिथ के समकालीन बल्लेबाजों पर नजर डालें तो दो और खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस दौरान करियर में 5000 रन पूरे किए हैं। इनमें एलेस्टेयर कुक तथा डेविड वॉर्नर हैं। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख