भारत से हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के मखाया एनतिनी

Webdunia
मंगलवार, 14 जून 2016 (19:52 IST)
हरारे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच मखाया एनतिनी ने टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें लताड़ लगाई है।        
मेजबान टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ पहला वनडे नौ विकेट से जबकि दूसरा आठ विकेट से हारते हुए तीन मैचों की सीरीज 0-2 गंवा दी है। एनतिनी ने दोनों ही मुकाबलों में हार के लिए टीम के बल्लेबाजों के बेहद लचर प्रदर्शन को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाजों का दोनों ही मुकाबलों में बेहद निराशाजनक नजरिया रहा है। 
 
टीम में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, इसके बावजूद टीम ने भारत के खिलाफ जिस प्रकार हथियार डाल दिए, वह हैरान कर देने वाला है। कोच ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि दूसरे वनडे में एक समय 25 ओवर की समाप्ति पर 106 रन पर तीन विकेट गंवाकर हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन इसके बावजूद हमने मात्र 20 रन के अंतराल पर सात विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहरीन गेंदबाजी की लेकिन हमारी बल्लेबाजी जिस प्रकार ताश के पत्तों की तरह ढह गई वह वाकई चिंताजनक है।
 
एनतिनी ने कहा कि आपके पास एकदिवसीय मैच में खेलने के लिए 50 ओवर तक का लंबा समय होता है और इतने वक्त में आप आसानी से निगाहें जमने के बाद अपना नैसर्गिक खेल खेल सकते हैं। टीम इंडिया को अगर देखें तो उनके बल्लेबाजों ने परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालते हुए पूरी परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की और दिखाया कि अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए योग्यता के साथ साथ अपार धैर्य की भी जरूरत होती है।
 
उन्होंने कहा कि टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक कहा जा सकता है लेकिन बल्लेबाजों को अपनी भूमिका समझनी होगी। हम हार के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। हमें अपने प्रदर्शन की समीक्षा करनी होगी और यदि अगले मुकाबले में वापसी करनी है तो गेंदबाजों ,बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करना होगा। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

अगला लेख